Toppers Inspiration Story: गरीबी को नहीं बनाया बहाना, सिक्यूरिटी गार्ड की बेटी बनी टॉपर
Toppers Inspiration Story यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी मिर्ज़ापुर की दिव्या प्रजापति ने 94.67 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में चौथा स्थान हासिल किया। दिव्या के पिता छत्तीसगढ़ में सिक्योरिटी गार्ड हैं और माँ गृहिणी हैं। बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के घर पर ही पढ़ाई करके दिव्या ने यह सफलता हासिल की है। भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं।

संवाद सहयोगी, चुनार (मीरजापुर)। यूपी बोर्ड द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए दसवीं के रिजल्ट में पारसनाथ सिंह शांति देवी इंटर कालेज बाराडीह की दिव्या प्रजापति ने 94.67 प्रतिशत नंबर लाकर जनपद की टाप-टेन सूची में चौथा स्थान हासिल किया।
विद्यालय में प्रबंधक डॉ. विजय सिंह प्रधानाचार्या सारिका सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। चुनार कुसुम्हीं गांव की रहने वाली दिव्या के पिता सीताराम प्रजापति छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सेक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं और माता शांति प्रजापति गृहणी हैं।
दिव्या के इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ उनका परिवार, विद्यालय परिवार समेत पूरा जनपद गौरवांवित है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर्फ विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मिले मार्गदर्शन के सहारे बिना किसी कोचिंग ट्यूशन घर पर सात से आठ घंटे की पढ़ाई की। भविष्य में चिकित्सक बनने का सपना संजोए दिव्या ने कहा थोड़ी और मेहनत होती तो शायद परिणाम और अच्छा होता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।