CM Yogi Adityanath की मदरसों पर कड़ी नजर, सच परखने को बनाई कमेटी, आधुनिक बनाने की ओर बढ़ाया कदम
CM Yogi Adityanath Close Watch on Madrasa मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। मकसद यह है कि महजबी शिक्षा के साथ मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे हिंदी अंग्रेजी और विज्ञान भी पढ़ें। सरकार की मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है।

मुरादाबाद, जेएनएन। CM Yogi Adityanath Close Watch on Madrasa : मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। मकसद यह है कि महजबी शिक्षा के साथ मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे हिंदी, अंग्रेजी और विज्ञान भी पढ़ें। सरकार की मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। मदरसा संचालकों ने अपने रिश्तेदारों की भर्ती कर ली है। अधिकतर मदरसों में हाजिरी लगाने भी कोई नहीं पहुंचता। शासन ने इसे गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 859 मदरसे पोर्टल पर पंजीकृत हैं। इनमें से 248 को मदरसा अधुनीकिकरण योजना का लाभ मिल रहा है। इनमें करीब 700 बीए एवं एमए पास लोगों को नौकरी मिली है। इन मदरसा शिक्षकों की जिम्मेदारी अंग्रेजी, विज्ञान और हिंदी आदि विषय पढ़ाने की है। प्रदेश में तमाम ऐसे मदरसे हैं, जिनका संचालन सही तरीके नहीं हो रहा है। फर्जीवाड़ा करके छात्रवृत्ति हड़प ली जाती है। शिक्षक पढ़ाने नहीं जाते हैं।
मानदेय उन्हें लगातार मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकार ने मदरसों का सच जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जांच के लिए एसडीएम सदर की अगुवाई में कमेटी बना दी है। कमेटी में खंड विकास अधिकारी को भी रखा गया है। कमेटी को सबसे पहले यह देखना है कि उसमें मानक के अनुसार कक्ष बने हैं या नहीं। शिक्षकों की उपस्थिति पर भी जांच कमेटी देखेगी।
इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि मदरसे किन स्रोतों से संचालित हो रहे हैं। वक्फ इंस्पेक्टर मोमिन अहमद ने बताया कि शासन से जांच के आदेश मिले हैं। मदरसों में यह देखा जाएगा कि मानक के अनुसार चल रहे हैं या नहीं। मानक के मुताबिक संचालित न होने वाले मदरसों की मान्यता समाप्त होने की कार्रवाई भी हो सकती है।
मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 14 मई से होंगीः मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 14 मई से शुरू होंगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक परीक्षा होगी। पहले दिन थियोलाजी की पर्चा होगा। इसके बाद 17 मई को परसियन लिटरेचर का पेपर है। 18 मई को उर्दू लिटरेचर का, 19 को जनरल इंग्लिश, 21 को जनरल हिंदी, 23 को गणित, होम साइंस, लाजिक एंड फिलोस्पी, सोशल स्टडीज, साइंस और तिब के पेपर होंगे। इसी तरह फाजिल प्रथम वर्ष, कामिल आदि की परीक्षा का भी कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
बिना मान्यता के चल रहे मदरसों का क्या होगाः पोर्टल पर पंजीकृत मदरसों के अलावा जिले में लोगों ने घरों में मदरसे खोल रखे हैं। कई मदरसे से तो बड़े भी बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इनका सरकार के पास कोई रिकार्ड ही नहीं है। लेकिन, ऐसे मदरसों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। जबकि इन मदरसों की डिग्रियों का कोई महत्व नहीं होता। गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त के चक्कर में स्वजन मदरसों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेज देते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।