Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्र‍ियों के लि‍ए वि‍शेष सूचना: कोहरे के कारण मुरादाबाद मंडल की 16 पैसेंजर और 30 एक्सप्रेस ट्रेनें 28 फरवरी तक रद

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 06:29 PM (IST)

    अब 16 पैसेंजर ट्रेनें भी कोहरे के कारण 28 फरवरी तक रहेगी रद। 30 एक्सप्रेस ट्रेनें कोहरे के कारण पूर्व में की जा चुकी रद। सभी ट्रेनें एक दिसंबर से नहीं चलेंगी, यात्रियों का सफर होगा मुश्किल। मुरादाबाद मंडल में बढ़ते कोहरे के कारण रेलवे ने यह कदम उठाया है।

    Hero Image

    फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल में बढ़ते कोहरे और मौसम की मार से रेल संचालन प्रभावित होने वाला है। पहले ही मंडल की 30 एक्सप्रेस ट्रेनें एक दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक रद्द की जा चुकी हैं, वहीं अब 16 पैसेंजर/मेमू ट्रेनें भी उसी अवधि तक निरस्त कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक रोज़ा-बरेली सेक्शन, बरेली-मुरादाबाद रूट और शाहजहांपुर-लखनऊ खंड में चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह बंद रहेंगी। इनमें 64175-64176 (रोज़ा-बरेली-रोज़ा), 64177-64178 (बरेली-मुरादाबाद- बरेली), 64553-64554 (मुरादाबाद-गाज‍ियाबाद-मुरादाबाद) तथा 54075/54076 (बरेली-दिल्ली-बरेली) प्रमुख हैं।

    इसके अलावा शाहजहांपुर-लखनऊ, लखनऊ-बल्लामऊ, शाहजहांपुर-सीतापुर और संबंधित रूटों पर चलने वाली 54327, 54328, 54329, 54330, 54331, 54332, 54337 और 54338 नंबर की पैसेंजर ट्रेनें भी निर्धारित तिथि तक रद्द रहेंगी। इससे पूर्व आठ जोड़ी ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है। जिससे इस बार (12207) काठगोदाम-जम्मूृतवी मंगलवार को सप्ताह में एक दिन चलती है।

    इस कारण 09 दिसंबर, 13, 20, 27, दिसंबर तक, 03 जनवरी, 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 फरवरी तक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। (12208) जम्मूतवी–काठगोदाम, रविवार को सप्ताह में एक दिन चलती है। 7, 14, 21, 28 दिसंबर और 4, 11, 18, 25 जनवरी व 1, 8, 15, 22 फरवरी तक यह ट्रेन कोहरे के कारण नहीं चलेगी।

    (12209) कानपुर–काठगोदाम एक्सप्रेस मंगलवार को चलती है, जिससे 9, 16, 23, 30 दिसंबर तक, 6, 13, 20, 27 जनवरी और 3, 10, 17, 24 फरवरी तक ट्रेन निरस्त रहेगी। (12210) काठगोदाम–कानपुर एक्सप्रेस सोमवार को चलती है और 15, 22, 29 दिसंबर, 5, 12, 19, 26 जनवरी और 2, 9, 16, 23 फरवरी तक यह ट्रेन नहीं चलेगी।

    (14003) मालदा टाउन–नई दिल्ली, मंगलवार व शनिवार को सप्ताह में दो दिन चलती है। जिससे 6 दिसंबर से 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर तक और 3 जनवरी से 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी तक व 3 फरवरी से 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 फरवरी तक ट्रेन नहीं चलेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कोहरे के कारण हर साल की भांति इस बार भी कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। 28 फरवरी तक यह ट्रेनें रद्द रहेंगी।

     

    यह भी पढ़ें- UPSRTC: इस जिले से 'मुरादाबाद बस सेवा' बंद, यात्रियों का खर्च बढ़ा; बुजुर्ग और छात्र परेशान

    यह भी पढ़ें- यूपी को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, मुरादाबाद समेत इन आठ स्टेशनों पर ठहराव; समय सारिणी जारी