Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News : 8.47 करोड़ की GST चोरी, बोगस खरीदारी के बाद किया गया खेल, मुकदमा दर्ज

    मुरादाबाद में रामपुर गंज स्थित एक फर्म द्वारा 8.47 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। एमएस ग्रीन ट्रेडर्स वुड टिंबर नामक फर्म ने बोगस खरीदारी कर यह चोरी की। विभागीय अधिकारी ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। फर्म ने काशीपुर की एक कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाया। एडिशनल कमिश्नर अशोक कुमार सिंह ने डीएम और एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

    By Mehandi Hasan Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    करोड़ की जीएसटी चोरी पर दर्ज हुआ मुकदमा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । रामपुर गंज में 8.47 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। एसजीएसटी में एमएस ग्रीन ट्रेडर्स वुड टिंबर के नाम से फर्म पंजीकृत कराने के बाद पंजीकृत फर्मों से बोगस खरीदारी करने के बाद जीएसटी चोरी की गई है। वर्ष 2023 से अब तक आटीसी का रिकार्ड खंगालने वाली स्टेट जीएसटी की टीम भी आंकड़े देख हैरान रह गई। काशीपुर की फर्म को सबसे अधिक लाभ पहुंचाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय अधिकारी की ओर से रईसउद्दीन निवासी काशीपुर तहसील सदर गंज रामपुर, बहरानुद्दीन और एक अज्ञात के विरुद्ध बीएनएन की धारा 3184(4), 338, 336(3), 340(2) में अजीमनगर थाने में प्राथमिकी लिखाई गई है। फर्जीवाड़ा करने वाले जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ए  डिशनल कमिश्नर ग्रेड वन अशोक कुमार सिंह रामपुर के डीएम और एसपी से मिले थे।

    14 अक्टूबर 2023 में जीएसटी पंजीयन लिया गया था

    रामपुर अजीमनगर के गंज के काशीपुर में एमएस ग्रीन ट्रेडर्स से वुड टिम्बर की आपूर्ति के लिए 14 अक्टूबर 2023 में जीएसटी पंजीयन लिया गया था। फर्म स्वामी रईसउद्दीन ने पंजीयन में व्यापार स्थल का पता जेठानिया का अड्डा के नजदीक दर्शाया था। देवरनिया निवासी रामीन अहमद से एक हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर लेना पोर्टल पर दर्शाया गया था। पंजीयन लेने के बाद 2023-24 में 12.74 लाख आउटवर्ड आपूर्ति दिखाई गई। वर्ष 2024-25 में 47.47 करोड़ आउटवर्ड आपूर्ति दर्शाई। इसके बाद जीएसटी अधिनियम के प्राविधानों के अनुसार आइटीसी से क्लेम किया।

    जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार माल की वास्तविक खरीद (इनवर्ड आपूर्ति) करने पर ही आइटीसी का लाभ देय होता है। लेकिन, बिना जीएसटी जमा किये काशीपुर की फर्म को जीएसटी के साथ माल बेचकर आइटीसी ले ली गई। विभाग को वह रुपया जमा नहीं कराया गया। काशीपुर की फर्म मेट्रो डेकोरेटिव प्राइवेट लिमिटेड से साठगांठ कर जीएसटी चोरी की गई। इसके अलावा अन्य कई फर्मों के साथ माल बेचना दर्शाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सचल दल के प्रधान सहायक आदित्य प्रताप सिंह ने अजीम नगर थाने में प्राथमिकी लिखाई है।

    रामपुर की टिम्बर फर्म ने जीएसटी जमा नहीं किया। जबकि जिसे माल बेचा उससे जीएसटी वसूल कर लिया। हमारा संग्रह दूसरे राज्य में चला गया। सीधे तौर पर जीएसटी चोरी का मामला है। इसलिए रामपुर डीएम और एसपी से मिलकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई। प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अब पुलिस इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। -  अशोक कुमार सिंह, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन