Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मुरादाबाद में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, वीडियो बनाकर रंगदारी वसूलते थे… दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:46 PM (IST)

    मुरादाबाद में पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह लोगों को मैसेज के ज़रिये फंसाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाता था और फिर रंगदारी वसूलता था। ठाकुरद्वारा के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को इन्होंने वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया जबकि दो आरोपी फरार हैं।

    Hero Image
    UP News: मुरादाबाद में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। लोगों को मैसेज करके अपनी बातों में फंसाकर उनके साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद रंगदारी वसूलने वाली दो महिलाएं समेत चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

    नागफनी के दीवान का बाजार निवासी महक, गुलाबरा निवासी रानी, मझोला क्षेत्र के एकता कालोनी निवासी राहुल शर्मा और राधेश्याम अन्य दो लोगों के साथ मिलकर हनी ट्रैप गैंग चलाते हैं। 

    दोनों महिलाओं ने ठाकुरद्वारा निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी रूप किशोर को पिछले दिनों मैसेज किया और फोन पर बातचीत करनी शुरू कर दी। कर्मचारी को दोनों महिलाओं ने मंगलवार को शहर के एक आवास पर बुला लिया। जहां पूरे गिरोह मिलकर सेवानिवृत कर्मचारी की आपत्तिजनक वीडियो बना ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में वीडियो प्रसारित करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगनी शुरू कर दी। कर्मचारी ने पचास हजार रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपित कर्मचारी को उसी की कार में बैठाकर ले जाने लगे। 

    जैसे ही वह ठाकुरद्वारा रोड पर कर पहुंचे तो कर्मचारी ने पुलिस को देख शोर मचा दिया। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों महिलाएं समेत चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया। जबकि दो भाग गए। 

    बुधवार को एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश की जा रही है। इस गिरोह ने अब तक कई लोगों को निशाना बनाया है।