Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमरोहा के तिगरी मेले में देश की शान तिरंगे का अपमान, ध्वज से ढकी दुकान का वीडियो वायरल

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 03:38 PM (IST)

    Indian Flag insulted in Tigri fair उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के गजरौला में हर साल तिगरी गांव में मेला लगता है। यह मेला ऐतिहासिक है। इस बार भी बीते एक सप्ताह से मेला चल रहा है। हालांकि इस बार मेले में कई बार बवाल भी हुए हैं।

    Hero Image
    एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि तिरंगे को फाड़कर एक दुकान को ढका गया है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Indian Flag insulted in Tigri fair : उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के गजरौला में हर साल तिगरी गांव में मेला लगता है। यह मेला ऐतिहासिक है। इस बार भी बीते एक सप्ताह से मेला चल रहा है। हालांकि इस बार मेले में कई बार बवाल भी हुए हैं। दो बार मेले में गोलियां चल चुकी हैं। जुआ खेलने को लेकर मारपीट हो चुकी है। इन सबके बीच भारत की शान देश के ध्वज तिरंगे का अपमान हुआ है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि तिरंगे को फाड़कर एक दुकान को ढका गया है। वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन पुलिस इस मामले से अनजान है। उसके संज्ञान में अभी यह मामला नहीं आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजरौला के गांव तिगरी में लगने वाले ऐतिहासिक मेले में तिरंगा का भी अपमान किया गया। उसे फांड़कर मनोरंजन क्षेत्र में एक दुकान को चारों तरफ से ढका गया है। तेजी के साथ वायरल हो रहे इस वीडियो से पुलिस अनजान है। सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो तिगरी मेले में मनोरंजन क्षेत्र का बताया गया है। जिसमें एक तिरंगे को दो जगह से फांड़कर उसे एक दुकान को चारों ओर से ढक रखा है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने आसपास की लोकेशन दिखाते हुए मेले का नजारा भी दिखाया है। जिसमें झूले-सर्कस व भीड़ नजर आ रही है।

    तेजी के साथ वायरल हो रहे इस वीडियो से आमजन में रोष उत्पन्न होने लगा है। इस मामले में शहर के अधिवक्ता एवं पीपुल फोर एनिमल के प्रदेश प्रभारी डा. रविंद्र शुक्ला का भी एक बयान वायरल हुआ है। जिसमें वह एक ठेकेदार का नाम प्रकाश में आने की बात कहते हुए उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई है। उधर, प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। अगर, ऐसा है तो मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।