Moradabad News: इंस्टाग्राम पर क्रिकेट एकेडमी बनाकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, साइबर क्राइम पुलिस ने दबोचा
मुरादाबाद में साइबर क्राइम पुलिस ने समीर खान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट एकेडमी बनाकर 500 लोगों को ठगा। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल बैंक पासबुक एटीएम कार्ड और नकदी बरामद की है। वह आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम में ट्रायल दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करता था। एक शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। इंटरनेट मीडिया के इंस्टाग्राम पर क्रिकेट एकेडमी बनाकर 500 लोगों को ठगने वाला आरोपित आजादनगर निवासी समीर खान की साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से सात मोबाइल, तीन बैंक की पासबुक, सात चेकबुक, 15 एटीएम कार्ड, 16 सिम कार्ड, 43, 500 रुपये बरामद किए हैं। एक बैंक खाते से 17 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। अभी सात खातों की डिटेल पुलिस खंगाल रही है।
पुकिस के अनुसार, वह इंस्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से आईपीएल व भारतीय क्रिकेट टीम में ट्रायल दिलाने के नाम पर विभिन्न राज्यो के लोगो के साथ आनलाइन साइबर धोखाधडी करता था। इस मामले में 27 अगस्त को नितिन कुमार साइबर क्राइम पर अपनी इस्टाग्राम आईडी पर एक पोस्ट देखकर जिसमें नेशनल क्रिकेट कैम्प व इंडिया व आईपीएल कैम्प 2025 रजिस्ट्रेशन स्टार्ट फार आल एज ग्रुप लिखा था, के प्रोफाइल में व्हाटसएप बटन पर टेप करके मो० नम्बर 8979287118 से व्हाटसएप चैट करना व मो० न. 8979287118 धारक के द्वारा आवेदक से ट्रायल फीस व किट के नाम पर 1680 रुपये ट्रांसफर कराकर साइबर धोखाधड़ी करने व फर्जी आईडी बनाकर भेजने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी गयी।
साइबर क्राईम मुरादाबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 015-2025 बीएनएस की धारा-318(4), 336 (2) व 66 डी आईटी एक्ट प्रथमिकी दर्ज की गई। एसपी क्राइम सुभाष गंगवार ने बताया कि बाकी खातों को खंगाला जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।