पंडित नगला में पागल कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला
आवारा आतंक ने रविवार की दोपहर पांच वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया।
मुरादाबाद : आवारा आतंक ने रविवार की दोपहर पांच वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। पंडित नगला में दोपहर 12 बजे शादान घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान एक पागल कुत्ते ने उसके मुंह पर दांत मार दिया। बच्चे की चीख सुनकर लोग दौड़ पड़े। कुत्ते को डंडे मारकर भगाया। बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी में चेहरे के घाव को पानी से धुलवाने के बाद मरहम पट्टी की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। एंटी रेबीज डोज प्रतिदिन लगाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।