यूपी के इस जिले में पांच बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से मची खलबली
मुरादाबाद में एमडीए ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कटघर के कोहिनूर चौराहे के पास पांच बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। एमडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। सचिव अंजूलता ने लोगों से निर्माण से पहले मानचित्र पास कराने की अपील की ताकि कानूनी सुरक्षा रहे और शहर का विकास भी सुनियोजित ढंग से हो सके।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। शहर के सुनियोजित विकास और अवैध कब्जों पर नकेल कसने के लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। कटघर क्षेत्र के कोहिनूर चौराहे के पास पांच बीघा जमीन में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर गरजा तो खलबली मच गई।
एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के आदेश पर पहुंची प्रवर्तन टीम ने अवैध भूखंड काटने और निर्माण कार्यों को तत्काल रोक दिया। कार्रवाई की कमान सहायक अभियंता मेधा यादव ने संभाली, जबकि अवर अभियंता सोनहवीर सिंह और आयुष राजपूत टीम भी टीम में थे।
कोहिनूर तिराहे के पास मोहम्मद फहीम जावेद की लगभग पांच बीघा अवैध प्लाटिंग चल रही थी। बुलडोजर से उसका ध्वस्तीकरण करा दिया गया। हरपाल सिंह चौधरी की राधिका शादी हाल के पीछे, शाहपुर तिगरी में बाउंड्री वॉल को सील कर दिया गया। एमडीए सचिव अंजूलता का कहना है कि भवन निर्माण से पहले मानचित्र पास कराएं। यह न केवल आपकी कानूनी सुरक्षा है बल्कि शहर के सुनियोजित विकास में भी योगदान देगा। अवैध निर्माण खरीदने वाले भी भविष्य में भारी नुकसान झेल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।