Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:40 PM (IST)
मुरादाबाद के मझोला में ठेकेदार छविराम आर्य ने अपनी बहन के घर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपनी बहन के घर में रह रहे थे क्योंकि उनका अपना घर खंडहर हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला के शाहपुर तिगरी में अपनी पुलिस कर्मी बहन और बहनोई के घर में रह रहे ठेकेदार छविराम आर्य ने शुक्रवार रात तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
शनिवार सुबह पड़ोसियों ने ठेकेदार का शव पड़ा देखा। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की, तो पास में ही तमंचा मिला। अमरोहा के नन्हेडा निवासी छोटे लाल आर्य बिजली विभाग से सेवानिवृत्त हैं। वह अपने पैतृक गांव में ही रहते हैं, जबकि उनके बेटे छवि राम आर्य और लखीराम आर्य अपने अपने परिवार के साथ कांशीराम नगर में रहते हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
छोटे लाल आर्य की बेटी दुर्गेश कुमारी और दामाद सतेंद्र कुमार पुलिस विभाग में सिपाही हैं। बेटी और दामाद का मकान मझोला के शाहपुर तिगरी गांव में है। छवि राम आर्य का मकान खंडहर हो गया है जिस कारण वह अपनी पत्नी सुमन और बेटे तुषार और विवेक के साथ बहन दुर्गेश देवी के शाहपुर तिगरी स्थित मकान में रहते हैं। दुर्गेश और उनके पति सतेंद्र दूसरे जिलों में तैनात हैं।
छवि राम आर्य की पत्नी सुमन की बहन दादूपुर निवासी जगवती शुक्रवार की रात अस्पताल में भर्ती थी। सुमन छोटे बेटे विवेक के साथ अस्पताल गई थी जबकि बड़ा बेटा तुषार आर्य बुलंदशहर में रहकर पालीटेक्निक कर रहा है। शुक्रवार की रात छवि राम घर में अकेले थे।
रात में किसी समय उन्होंने दाहिनी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों ने कमरे में शव पड़ा देखा। जानकारी के बाद पत्नी और उनके भाई पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि गोली भेजा चीरते हुए बाहर बायी कनपटी से बाहर निकल गई थी। भाई ने बताया कि उनके भाई बिजली विभाग में ठेकेदारी करते थे लेकिन लंबे समय से वह काम नहीं कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि खुदकुशी क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।