Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kamal Chauhan Murder: चारों तरफ से घेरा... पहले सीने में फ‍िर सटाकर स‍िर में मारी गोली, हत्‍या से दहला मुरादाबाद

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 02:49 PM (IST)

    मुरादाबाद में कमल चौहान की हत्या से सनसनी फैल गई। आरोपियों ने उसे कर्बला के पास घेरकर गोली मार दी। मृतक के भाई के अनुसार सनी दिवाकर ने सिर में गोली मारी जबकि मोनू पाल ने पहले सीने में गोली मारी थी। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों में छिप गए।

    Hero Image
    घटनास्‍थल पर मौाजूद पुल‍िस, मृतक कमल चौहान का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जैसे ही कमल कर्बला के पास पहुंचा तो आरोपितों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। मृतक के भाई संजय चौहान के अनुसार सनी दिवाकर ने सटाकर सिर में गोली मारी। सिर में गोली लगने से पहले मोनू पाल ने दूर से सीने में गोली मार दी थी। सीने में गोली लगते ही वह गिर पड़ा। इसके बाद सनी ने सिर में गोली मारी। आसपास के लोगों की माने तो कई राउंड फायर हुए। पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। जांच पड़ताल में फोरेंसिक टीम को एक कारतूस मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंदाजा जताया जा रहा है कि हथियार को लोड करते समय कारतूस गिर गया होगा। फायरिंग के बाद बंद हो गए दरवाजे, भाग गए लोग जब कमल को घेरकर उसकी हत्या की गई उस समय वहां पर तमाम लोग थे, लेकिन जैसे ही फायरिंग शुरू हुई तो लोग मौके से भाग गए। आसपास के घर स्वामियों ने अपने दरवाजे बंद कर लिए। पुलिस के पहुंचने के बाद भी तमाम घरों के दरवाजे बंद थे। लोग बोलने के लिए तैयार नहीं थे। क्योंकि सनी दिवाकर से ही नहीं कमल से भी मुहल्ले के लोग डरते थे।

    महिलाओं को पहले ही घर से भेजा गया हत्या करने से पहले आरोपित सनी ने अपने घर से महिलाओं को भी भेज दिया था। जैसे ही हत्या हुई उसके बाद तुरंत पुलिस आरोपित सनी के घर पहुंच गई, लेकिन जब तक घर में कोई नहीं था। आरोपित को पहले से ही अंदेशा था कि घटना के बाद पुलिस घर पर दबिश देगी। इसी लिए आरोपित घर को बंद करने के बाद हत्या करने के लिए पहुंचा था।

    सवालों के घेरे में सिस्टम इस प्रकरण ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। आखिर किसके संरक्षण में यह धंधा फल-फूल रहा है? पुलिस की छापेमारी के बावजूद यह कारोबार क्यों नहीं रुकता? और कब तक मुरादाबाद की गलियां नशे के कारोबार की मंडी बनी रहेंगी?

    यह भी पढ़ें- Kamal Chauhan Murder: सियासत की छाया में पनपती रही नशे की मंडी, गैंगवार की खून से लिखी कहानी