Kamal Chauhan Murder: चारों तरफ से घेरा... पहले सीने में फिर सटाकर सिर में मारी गोली, हत्या से दहला मुरादाबाद
मुरादाबाद में कमल चौहान की हत्या से सनसनी फैल गई। आरोपियों ने उसे कर्बला के पास घेरकर गोली मार दी। मृतक के भाई के अनुसार सनी दिवाकर ने सिर में गोली मारी जबकि मोनू पाल ने पहले सीने में गोली मारी थी। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों में छिप गए।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जैसे ही कमल कर्बला के पास पहुंचा तो आरोपितों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। मृतक के भाई संजय चौहान के अनुसार सनी दिवाकर ने सटाकर सिर में गोली मारी। सिर में गोली लगने से पहले मोनू पाल ने दूर से सीने में गोली मार दी थी। सीने में गोली लगते ही वह गिर पड़ा। इसके बाद सनी ने सिर में गोली मारी। आसपास के लोगों की माने तो कई राउंड फायर हुए। पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। जांच पड़ताल में फोरेंसिक टीम को एक कारतूस मिला है।
अंदाजा जताया जा रहा है कि हथियार को लोड करते समय कारतूस गिर गया होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।