GST Raid: रामपुर की तीन, ठाकुरद्वारा में लकड़ी की दो फर्मों पर जीएसटी का छापा, ITC क्लेम करने के बाद खंगाला रिकॉर्ड
मुरादाबाद में राज्यकर विभाग ने जीएसटी चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा है। रामपुर की एक फर्म पर प्राथमिकी के बाद रामपुर और ठाकुरद्वारा की पांच लकड़ी फर्मों पर छापा मारा गया। 28 अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई। इन फर्मों पर बड़े पैमाने पर कर चोरी का संदेह है और फिलहाल जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जीएसटी चोरी करने वालों पर राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने अभियान शुरू कर रखा है। रामपुर की एक फर्म के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद गुरुवार को फिर रामपुर की तीन और ठाकुरद्वारा की दो लकड़ी की फर्मों पर 28 अधिकारियों की टीम ने छापा मार दिया। इन सभी फर्मों के बड़े करापवंचन सामने आने की संभावना है। टीम देर रात तक जांच में जुटी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।