Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: स्पाइस बार में फिर बवाल, फायरिंग में दो घायल, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:03 AM (IST)

    मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित एक बार में बिल भुगतान को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। विश्व हिंदू महासभा के मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा की लाइसेंसी पिस्टल भी छीन ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    स्पाईश बार मे पार्टी सीसीटीवी में कैद।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। 17 अगस्त को भाजपा एमएलसी गोपाल अंजान के बेटे व साथियों द्वारा स्पाइस बार एंड रेस्टोरेंट में बिल भुगतान को लेकर किये गए बवाल का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार की रात फिर बखेड़ा खड़ा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल भुगतान काे लेकर ही शुरू हुए विवाद के बाद तोड़फोड़ शुरू हाे गई और जान से मारने के इरादे से गोली चला दी गई जो एक के पैर में जा लगी जबकि दूसरा मारपीट में घायल हो गया। विश्व हिंदू महासभा के मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा को बुरी तरह पीट उनकी लाइसेंसी पिस्टल भी छीन ली गई।

    दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। देर रात तक मामले में शिकायती पत्र नहीं दिया गया था। घटनाक्रम की सीसीटीवी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित है।

    दिल्ली रोड स्थित सम्राट अशोक नगर द्वार के सामने स्पाइस बार एंड रेस्टोरेंट हैं जिसका संचालन नया मुरादाबाद निवासी मनोज यादव करते हैं। पुलिस के अनुसार, मंडी चौक निवासी डेयरी संचालक एवं धान मिल के मैनेजर सूरज राणा रविवार रात साथी बिलाल, सुधीर राणा समेत चार दोस्तों को लेकर बार में शराब पार्टी करने पहुंचे।

    शराब पीने के बाद खाना खाया जिसका बिल 11 हजार 200 रुपये बना। बार स्टाफ ने सूरज को बिल दिया। आरोप है कि अधिक बिल बताकर सूरज ने हंगामा शुरू कर दिया। बार में ही हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी अंकित शर्मा दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी मना रहे थे।

    उनके साथ बुद्धि विहार निवासी विश्व हिंदू महासभा के मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा व अन्य लोग थे। बीच बचाव काे लेकर सूरज राणा पक्ष प्रदीप शर्मा पक्ष से भिड़ गया और विवाद बढ़ गया।अचानक एक ने फायर झोंक दिया जो सूरज के पैर में जा लगी।

    हालांकि, सूरज ने गोली गार्ड द्वारा मारे जाने का आरोप लगाया है। मारपीट में प्रदीप भी घायल हो गए। गोलीकांड की जानकारी पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह फोर्स संग पहुंचे।

    घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। बार के सीसीटीवी खंगाले गए जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद है। बता दें कि भाजपा एमएलसी प्रकरण में बाद में समझौता हो गया था।

    शराब पार्टी के बाद बिल भुगतान काे लेकर विवाद हुआ जिसमें गोली चली। गोली लगने से एक घायल है जबकि दूसरा मारपीट में घायल हुआ है। एक-एक को चिह्नित किया जा रहा है। सभी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

    - सतपाल अंतिल, एसएसपी

    comedy show banner