Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:44 PM (IST)
मुरादाबाद के नया मुरादाबाद में हर्षित ठाकुर की हत्या से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने कार को घेरकर गोली मारी जिससे हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हर्षित के दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों को हर्षित के घर की जानकारी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नया मुरादाबाद में हर्षित ठाकुर की हत्या में बदमाशों ने उनकी पहले घेराबंदी करके कार में तोड़फोड़ की थी। कार की ड्राइविंग सीट की साइड से गोली घुसने के साथ दूसरी ओर निकल गई। रात में हुई सनसनीखेज वारदात से हर कोई हैरान है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, गोली उनके दाईं तरफ से गर्दन में कान के नीचे से घुसी और बाईं तरफ जबड़े को तोड़ते हुए बाहर निकल गई। घुसने वाली जगह में 3.4 सेंटीमीटर और निकलने वाली जगह में 8-9 सेंटीमीटर का सुराख था। मां उर्मिला की रात दो बजे के आसपास बेटे से बात हुई थी। इसके बाद हत्या होने की आशंका है। वहीं, पुलिस ने हर्षित के कुछ करीबी लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
कार में तोड़फोड़ से साफ जाहिर है कि बदमाशों ने हर्षित ठाकुर की हत्या की पहले से प्लानिंग कर ली थी। रात में उनकी कार को पहले रुकवाया गया। चारों तरफ से घेराबंदी करने के बाद तोड़फोड़ की। हर्षित ने ड्राइवर सीट वाले दरवाजे पर बदमाश होने पर बराबर वाली सीट की ओर से निकलने का प्रयास किया था। इस दौरान बदमाश ने ड्राइवर वाले गेट के शीशे से उसके ऊपर से गोली दागी। उनके शरीर पर अन्य किसी जगह चोट के निशान नहीं मिले हैं।
बेटे की सनसनीखेज तरीके से हत्या होने को लेकर माता-पिता और अन्य रिश्तेदार भी हैरान हैं कि आखिर हत्या क्यों की गई। हत्या का कारण किसी को समझ नहीं आ रहा है। मां उर्मिला की बेटे से अंतिम बार बात रात ढाई बजे हुई थी। वह उस लम्हे को याद करके रो रहीं हैं। बस उसने यह बताया था कि वह दोस्त को छोड़कर घर लौट रहा है। इसके बाद उससे बात नहीं हो पाई।
घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे में एक कार दिखी है, जिसकी जांच की जा रही। पुलिस घटनास्थल वाले रूट के सभी एंट्री प्वाइंटों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
प्रधानमंत्री आवास के सभी पॉकेट के लोगों से पूछताछ
हर्षित ठाकुर की हत्या के बाद पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी पॉकेट के निवासियों से पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस ने उनके दोस्त समेत तीन को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों ने कार को ओवरटेक करने के बाद कार को रुकवाया था, जिसके बाद सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया।
बदमाशों को थी उसके घर जाने की जानकारी
हर्बल पार्क के पास पहले से ही बदमाश उसके इंतजार में थे। बदमाशों को हर्षित ठाकुर के घर वापस आने की पूरी जानकारी थी। कार को देखने के बाद उसके पीछे लग गए। घर से डेढ़ सौ मीटर पहले उसकी कार को ओवरटेक करके रुकवा लिया। इसके बाद कार में तोड़फोड़ की गई। उसने बचने का प्रयास किया तो बदमाश ने ड्राइवर वाले दरवाजे से गोली मार दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।