Moradabad News: पति ने अनबन के बाद महिला ने पी लिया तेजाब, शादी के पांच महीने बाद दर्दनाक मौत
मुरादाबाद के नगला बनवीर गांव में एक विवाहिता की तेजाब पीने से मौत हो गई। पांच माह पूर्व विवाहित गुलफिजा का पति से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार दंपती के बीच तनाव था।
जागरण पड़ताल, मुरादाबाद। पाकबड़ा क्षेत्र के नगला बनवीर गांव में बुधवार को नई-नवेली विवाहिता की मौत हो गई। उसने ससुराल में पति से अनबन होने पर तेजाब पी लिया था। इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हुई हुई। नगला बनवीर गांव निवासी फुरकान की बेटी गुलफिजा शादी मात्र पांच माह पूर्व थाना डिडौली के कालाखेड़ा निवासी परवेज पुत्र असीम से हुई थी।
जानकारी के मुताबिक लगभग 17 दिन पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। गुस्से में आकर विवाहिता ने ससुराल में ही घर में रखी तेजाब की बोतल पी ली थी। तभी से वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थी। गुलफिजा के मायके वाले पति और उसके घरवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर उसे घर अपने साथ ले आए थे।
गुलफिजा का इलाज चल रहा था। बुधवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजन ने शव को गांव लाकर दफनाने की तैयारी शुरू कर दी। इस बीच गांव के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजन से पूछताछ की, लेकिन वह घटना की सच्चाई बताने से परहेज करते रहे। बाद में पुलिस को सबकुछ बता दिया।
अधिकारियों का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि दंपती के बीच लगातार तनाव चल रहा था। इसलिए पति और उसके स्वजन सवालों के घेरे में हैं। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि विवाहिता ने 14 अगस्त को ससुराल में तेजाब पी लिया था। उसके बाद से स्वजन मुरादाबाद में इलाज करा रहे थे। बुधवार को विवाहिता कि मौत हो गयी। सूचना पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।