Moradabad News : खराब खाना मिलने से नाराज आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रों ने लगाया जाम
मुरादाबाद के आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रों ने भोजन की गुणवत्ता खराब होने पर मंडी रोड पर जाम लगा दिया। छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर दुर्व्यवहार और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। एडीएम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत किया और जाम खुलवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । आश्रम पद्धति विद्यालय के विद्यार्थियों ने भोजन की गुणवत्ता खराब बताकर शुक्रवार देर रात मंडी रोड पर जाम लगा दिया। हालांकि एडीएम प्रशासन गुलाब चंद व पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर 20 मिनट बाद जाम खुलवा दिया।
मंडी समिति के पास आश्रम पद्धति विद्यालय है। शुक्रवार शाम समाज कल्याण विभाग के अधिकारी विद्यालय पहुंचे थे। छात्रों ने उनके सामने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि विद्यालय में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता खराब है। अभी तक प्रयोगशाला में किताबें तक नहीं आई हैं।
छात्रों का आरोप है कि उनके जाने के बाद विद्यालय के स्टाफ ने खाना बनाने वाले के साथ अभद्रता करते हुए छात्रों के साथ भी जाति सूचक शब्दों प्रयोग किया। इस बात को लेकर छात्र भड़क गए और उन्होंने विद्यालय में हंगामा कर दिया। इसके बाद रात नौ बजे छात्र कालेज के गेट पर आ गए और हंगामा किया।
दिल्ली रोड से मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते को किया जाम
फिर छात्र 11 बजे दिल्ली रोड से मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंचे और जाम लगा दिया। सूचना पर एडीएम प्रशासन गुलाब चंद और मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पहुंच गए। जानकारी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी पहुंच गए।
अधिकारियों ने छात्रों को समझा बुझाकर करीब 20 मिनट बाद जाम खुलवाया। बाद में एडीएम प्रशासन सभी छात्रों को विद्यालय में ले गए। जहां उन्होंने छात्रों से वार्ता की। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों ने भोजन की गुणवत्ता खराब होने का आरोप लगाकर जाम लगाने का प्रयास किया था। पुलिस ने छात्रों को समझाकर वापस भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।