Moradabad News: ब्लैक स्पॉट पर टैंकर से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली, ड्राइवर की मौत
कुंदरकी में राजमार्ग पर टैंकर और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण टक्कर में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली रैलिंग तोड़कर खाई में जा गिरी। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश जारी है।
संवाद सूत्र, कुंदरकी। राजमार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर टैंकर की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली रैलिंग तोड़कर खंदी में पलट गई, जबकि टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे मे टैंकर चालक की जान चली गई, जबकि फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक का पुलिस पता लगा रही है। हादसे के बाद पुलिस ने शाम तक दो क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन कब्जे में कर थाने ले आए।
जनपद बदायूं के थाना सहसवान गांव जोनेर निवासी आदिल (30) पुत्र शकील टैंकर मे काशीपुर से बजरफुट भरकर गिन्नौर जा रहा था। गुरुवार सुबह चार बजे टैंकर लेकर आदिल जब मुरादाबाद-अलीगढ़ राजमार्ग के बिलारी-कुंदरकी बाइपास पर गांव जैतपुर पट्टी पर पहुंचा तो सीमेंट की ईंटो से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से जोरदार धमाके के साथ टक्कर हो गई।
हादसा इतना भयावह था कि ईंटे सड़क पर बिखर गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली रैलिंग तोड़ता हुआ खंदी में पलट गया। हादसे की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर वीरेंद्र तोमर फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जख्मी कैंटर चालक को कुंदरकी सीएचसी मे इलाज के भर्ती कराया। चिकित्सकों ने कैंटर चालक को देख मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे कर पीएम के लिए रवाना कर दिया एवं दुर्घटना की जानकारी स्वजन को दी।
दो क्रेन की मदद से हटाए क्षतिग्रस्त वाहन, स्वजन बेहाल
कुंदरकी। सड़क दुर्घटना मे टैंकर चालक आदिल की मौत की सूचना से स्वजन पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। दो साल पहले ही आदिल का विवाह हुआ था। मृतक की मौत से तीन व भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। मोर्चरी मे आदिल का शव देख स्वजन दहाड़े मार-मार कर रोने लगे। इधर हादसे के बाद दिन मे चढ़ने के साथ ही बाइपास पर जाम लगने लगा। वाहनो की कतारें लग गई पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। वही शाम को बाहर से क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे से हटाया ओर कब्जे में कर थाने ले आए। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली चालक जनपद पीलीभीत का बताया जा रहा है। हादसे की जांच की जा रही है।
टैंकर और ईंटों वाली ट्रैक्टर ट्रॉली का एक्सीडेंट हो गया था। मौके पर ऐसा प्रतीत होता है कि टैंकर के चालक को नींद आ गई थी उसने पीछे से टक्कर मारी और टैंकर चालक आदिल की मृत्यु हो गई। स्वजन द्वारा अभी तहरीर नही दी गई है। ट्रैक्टर ट्राली चालक का पता लगाया जा रहा है।- वीरेंद्र तोमर इंस्पेक्टर कुंदरकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।