Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण ध्यान दें! 10 से 16 सितंबर तक समय देखकर ही करें सफर, इन रूटों पर देर से चलेंगी कई ट्रेनें

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:18 PM (IST)

    मुरादाबाद मंडल के पिलखुआ-डासना सेक्शन में 10 से 16 सितंबर तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य होगा जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी जबकि कुछ को विभिन्न मंडलों में नियंत्रित किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय ट्रेनों के बदले हुए समय का ध्यान रखें।

    Hero Image
    इंटरलाकिंग से देरी से चलेंगी कई ट्रेनें, समय देखकर ही करें सफर।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मंडल के पिलखुआ–डासना सेक्शन में 10 सितंबर से 16 सितंबर तक आटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य होगा। इसके चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसलिए 10 से 16 सितंबर के बीच सफर करने का प्लान है तो ट्रेनों के बदले हुए समय को देखकर ही चलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई एक्सप्रेस ट्रेनों को पूर्व निर्धारित समय से विलंब से चलाया जाएगा तो कुछ ट्रेनों को विभिन्न मंडलों में नियंत्रित किया जाएगा।

    रेलवे ने 16 सितंबर को आनंद बिहार टर्मिनल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12558 मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस 75 मिनट, ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ एक्सप्रेस 90 मिनट और ट्रेन संख्या 13258 दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 150 मिनट की देरी से रवाना होगी।

    इसी दिन काठगोदाम से चलने वाली 15036 उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस तथा रामनगर से चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 150–150 मिनट देर से रवाना होंगी। वहीं, नई दिल्ली से चलने वाली 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस भी 150 मिनट विलंब से चलेगी।

    इसके अलावा 12 सितंबर को काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 15036 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। 10 सितंबर को 15909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट, जबकि 14 सितंबर को 75 मिनट रोकी जाएगी।

    नई दिल्ली–राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 12 सितंबर को दिल्ली मंडल में 30 मिनट और दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 12 सितंबर को दिल्ली मंडल में 30 मिनट नियंत्रित होगी।

    15 सितंबर को 14312 बरेली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को दिल्ली मंडल में 75 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि पिलखुआ-डासना के बीच इंटरलाकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner