Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:22 PM (IST)
मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में एक विवाहिता ने ससुराल में देवर द्वारा छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर पति और अन्य ससुरालियों द्वारा पीटने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ ससुराल में न केवल देवर ने छेड़छाड़ की, बल्कि विरोध करने पर पति व अन्य ससुरालियों ने बुरी तरह पीटा। बाद में पति ने तीन तलाक देकर विवाहिता को घर से निकाल दिया। शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विवाहिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि निकाह तीन वर्ष पहले मूंढापांडे क्षेत्र के एक युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही देवर बुरी नजर रखने लगा और कई बार छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें कीं। जब पति, सास और ससुर से इसकी शिकायत की तो उल्टा उसी के साथ मारपीट की गई और उसे चुप रहने को कहा गया। इसी बीच वह एक दिन वह अपने कमरे में अकेली थी, तभी देवर अंदर घुस आया और जबरदस्ती करने की कोशिश की।
शोर मचाने पर पति और परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे, लेकिन उन्होंने देवर को रोकने के बजाय पीड़ित की पिटाई कर दी। इसके बाद पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। किसी तरह मायके पहुंची और परिवार वालों को आपबीती सुनाई। पंचायत के जरिए सुलह का प्रयास किया गया, लेकिन पति और ससुर ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। एक साल तक न्याय की आस में इंतजार करने के बाद पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर पति, सास, ससुर और दो देवरों पर छेड़छाड़, मारपीट, तीन तलाक समेत कई धाराओं प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर प्रेमी ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद साथ रखने से किया इनकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।