Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा देकर प्रेमी ने क‍िया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद साथ रखने से क‍िया इनकार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:17 PM (IST)

    मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में एक युवती को प्रेमी शादी का झांसा देकर भगा ले गया दुष्कर्म किया। युवक ने बाद में शादी से इनकार कर दिया और युवती को गर्भवती हालत में छोड़ दिया। युवती के माता-पिता ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता अब किराए के मकान में अकेली रह रही है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, युवती हुई गर्भवती।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र निवासी युवती एक जनवरी को प्रेमी संग फरार हो गई। प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवती को बरामद कर लिया। युवक ने युवती से शादी करने का वादा करके अपने पक्ष में बयान दर्ज कराकर मुकदमे को खत्म कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, मुकदमा खत्म होने के बाद सात माह की गर्भवती युवती को युवक ने अपने साथ रखने से मना कर दिया। युवती के माता पिता ने भी उसे ठुकरा दिया। अब वह अकेली किराये के मकान में रह रही है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित युवक और उसके माता पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी युवती को गोविंदनगर निवासी अनुज उसे बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया। जिसके बाद युवती के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बाद में अनुज ने यह कहते हुए दबाव बनाया कि तेरे पिता ने मुकदमा दर्ज करा दिया था। आरोपित अनुज ने युवती साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच पीड़ित गर्भवती हो गई तो आरोपित उसे छोड़कर भाग गया।

    डीआईजी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित अनुज, उसके पिता मुनेंद्र उर्फ मुंशी और उसकी मां के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली।

    यह भी पढ़ें- 'जनता दर्शन' में आई नन्ही मायरा, समस्या सुनते ही सीएम योगी ने अधिकारियों को तुरंत दिया ये निर्देश

    comedy show banner