मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने स्कूलों की छुट्टी के समय में बदलाव किया है ताकि जाम से राहत मिल सके। चार प्रमुख स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ मीटिंग करके यह फैसला लिया गया। केसीएम इंटर कॉलेज पीएमएस स्कूल मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज और चित्रगुप्त इंटर कॉलेज की छुट्टी के समय में बदलाव किया गया है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। शहर में स्कूलों की छुट्टी के समय लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने ठोस कदम उठाया है। ट्रैफिक पुलिस ने शहर के चार प्रमुख स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर उनके स्कूलों की छुट्टी के समय में बदलाव किया है, जिससे एक ही समय पर सड़कों पर बढ़ने वाली भीड़ को कम किया जा सके।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसपी यातायात ने प्रधानाचार्यों के साथ की बैठक
एसपी यातायात सुभाषचंद्र ने अपने कार्यालय में केसीएम इंटर कालेज, पीएमएस स्कूल, मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज और चित्रगुप्त इंटर कालेज के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। बैठक में मौजूद केसीएम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, पीएमएस स्कूल के प्रधानाचार्य मैथ्यू पी. अलंचेरिल, मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या रेनुका जोयल और चित्रगुप्त इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीर सिंह ने प्रस्ताव पर सहमति जताई। बैठक में तय किया गया कि केसीएम इंटर कालेज की छुट्टी अब दोपहर 1:15 बजे होगी, जबकि पीएमएस स्कूल की छुट्टी 1:40 बजे की गई है।
मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज की छुट्टी का समय 1:30 बजे और चित्रगुप्त इंटर कालेज की छुट्टी दोपहर दो बजे निर्धारित किया गया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि स्कूलों की छुट्टी एक ही समय पर होने के कारण सड़कों पर अत्यधिक भीड़ हो जाती थी, जिससे न सिर्फ जाम लगता था बल्कि छात्रों और अभिभावकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। समय में यह परिवर्तन ट्रायल के तौर पर किया गया है और आगामी दिनों में इसकी समीक्षा की जाएगी।
अगर यह प्रयोग सफल रहता है, तो अन्य स्कूलों में भी इसी तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। महिला थाने के सामने तैनात किए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी शहर में बुधवार को यातायात पुलिसकर्मी एक्शन में नजर आए। मंगलवार को दोपहर एसएसपी सतपाल अंतिल जिस स्थान पर फंसे थे वहां पर बुधवार को अतिरिक्त यातायातकर्मी तैनात कर दिए गए।
कारों को पुलिस ने किया जब्त
उधर कमिश्नर रोड पर सड़क किनारे खड़ी चार कारों को यातायात पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। उधर अन्य मार्गों पर तो जाम नहीं लगा, लेकिन जेल रोड पर कई बार जाम की स्थिति बन गई। माइक लेकर सड़कों पर उतरी पुलिस एसएसपी जाम में फंसे तो यातायात पुलिस शहर में जाम न लगे इसको लेकर पूरे दिन एक्शन में नजर आई।
यातायात पुलिसकर्मी माइक से पूरे दिन सड़कों पर उतरकर अलाउंस करते हुए नजर आए। वर्जन- चार स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बात करके छुट्टी का समय परिवर्तन कराया गया है। इससे शहर में लगने वाली जाम से राहत मिलेगी। सुभाषचंद्र गंगवार, एसपी यातायात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।