मुरादाबाद में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लहराया फिलिस्तीनी झंडा, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
मुरादाबाद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में कुछ युवकों द्वारा फलस्तीनी झंडा लहराने से विवाद हो गया। उलमा की मनाही के बावजूद युवकों ने झंडा लहराया और नारे लगाए जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मुस्लिम समुदाय ने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का 1500वां जन्मदिवस उत्साह के साथ मनाया और 17 गांवों में जुलूस निकाला गया।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शुक्रवार को निकले जुलूसे मुहम्मदी में उलमा की मनाही के बाद भी शरारती युवकों ने फलस्तीनी झंडा लहरा दिया। झंडा लहराने के फोटो प्रसारित होने से हलचल मच गई।
मुख्य बाजार में युवाओं ने टेंपो पर चढ़कर नारे भी लगाए। जिसके फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे है। इस मामले में एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि झंडा प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
मुस्लिम समुदाय ने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के 1500 वां जन्मदिवस उत्साह के साथ मनाया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर भीकनपुर कुलवाड़ा, हरियाना, गदीपुर, रूपपुर, चकफाजलपुर, जैतपुर पट्टी, ढकिया जुम्मा, शेखुपुर खास, उदयपुर चंदन, जलालपुर खास, कादलपुर मस्ती, समेत सत्रह गांव में शानो शौकत से जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया।
यह भी पढ़ें- Moradabad News: कालागढ़ से अब रामगंगा में छोड़ा गया 10 हजार क्यूसेक पानी, बाढ़ चौकियां अलर्ट
जुमा की नमाज के बाद पुलिस चौकी के पास मदरसा वशीरुल उलूम से जुलूस को सैयद नासिर मियां व अन्य उलमा झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य बाजार समेत अन्य मार्गों में भ्रमण कर रहे जुलूस में शामिल कुछ युवाओं ने प्रतिबंध के बावजूद फलस्तीनी झंडा लहरा दिया।
साथ ही टेंपो पर चढ़कर नारे भी लगाए। इस बीच किसी ने फलस्तीनी झंड़ा लहराने के फोटो खींच लिए और उन्हें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। देखते ही देखते लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया। पुलिस ने जुलूस की ड्रोन से निगरानी भी कराई है। वहीं एसएसपी सतपाल अंतिल ने जांच कराने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।