Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET Exam 2025: 52 केंद्रों पर 95712 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, मुरादाबाद में अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:24 AM (IST)

    आज से दो दिन पीईटी परीक्षा शुरू हो गई है। मुरादाबाद में परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। परीक्षा केंद्रों पर सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। शहर के 52 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए तीन दिन तक आठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    मुरादाबाद में चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को दिया प्रवेश।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। आज से 2 दिन प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पीईटी शुरू हो गई है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक होगी। परीक्षा केदो पर तड़के से ही परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए।

    परीक्षा केंद्रों के बाहर चस्पा अपना अनुक्रमांक के अनुसार कक्ष देखने को भीड़ रही। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र आईडी की चेकिंग करके ही प्रवेश दिया गया। अभी शांतिपूर्वक प्रवेश दिया। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक एंट्री दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन पर ठहरे परीक्षार्थी

    इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बैग ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। रेलवे स्टेशन पर ठहरे परीक्षार्थियों ने सुबह पांच से ही परीक्षा केंद्रों की ओर जाना शुरू कर दिया था। ट्रेनों से रात भर परीक्षार्थी मुरादाबाद स्टेशन पहुंचने रहे।

    पहली पाली में 23928 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं इतने ही परीक्षार्थी दूसरी पाली में दोपहर तीन से पांच बजे तक सम्मिलित होंगे। शहर के 52 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

    दोनों दिन 95712 परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे

    दोनों दिन 95712 परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। सीतापुर, गाजियाबाद, बिजनौर शाहजहांपुर, हरियाणा समेत अन्य जनपदों तक से परीक्षार्थी मुरादाबाद में परीक्षा देने आए हैं । परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तीन दिन तक आठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    आज दोपहर से चलेगी ट्रेन

    शनिवार को यानी आज दोपहर 1:25 पर मुरादाबाद से आलमनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी गाजियाबाद से बरेली रोड पर भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी मुरादाबाद सीतापुर सिटी के बीच हुई स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय रेलवे ने लिया है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।