Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tigri Mela 2021 : तिगरी गंगा मेले की सीसीटीवी से होगी न‍िगरानी, कंट्रोल रूम भी स्‍थाप‍ित क‍िया जाएगा

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 02:26 PM (IST)

    Tigri Mela 2021 मेले में प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर व ट्रांसफार्मर की स्थापना के निर्देश भी संबंधित विभागों को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं। पार्किंग की व्यवस्था को पुख्ता बनाने के ल‍िए कहा है। सीडीओ एसडीएम तहसीलदार आदि अफसरों को न‍िर्देश द‍िए गए हैं।

    Hero Image
    प्रत्येक सेक्टर में लगाए जाएंगे तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Tigri Mela 2021 : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेला की तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाने में प्रशासन तेजी के साथ जुटा है। मेला में श्रद्धालुओं पर सीसीटीवी का पहरा रहेगा। प्रशासन द्वारा प्रत्येक सेक्टर में तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। इसमें बैठकर अफसर व पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। तिगरी गंगा मेला स्थल पर रास्ते, मचान व अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं। घाट निर्माण, शौचालय निर्माण, सफाई, रैन बसेरा, टेंट आदि व्यवस्थाओं को लेकर तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों की मानें तो मेला 11 नवंबर से चालू हो जाएगा। डीएम ने 10 तारीख तक सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। ठेकेदारों को भी हिदायत दी है कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पांच एंबुलेंस मेला स्थल पर मौजूद रहेेंगी। घाटों पर गोताखोर भी मुस्तैद रहेंगे। इसके अतिरिक्त मेले में प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर व ट्रांसफार्मर की स्थापना के निर्देश भी संबंधित विभागों को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं। पार्किंग की व्यवस्था को पुख्ता बनाने के ल‍िए कहा है। संचार व्यवस्था के लिए अधिक से अधिक टावर मेला स्थल पर स्थापित करने के निर्देश सीडीओ, एसडीएम, तहसीलदार आदि अफसरों को दिए हैं।

    मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। इसमें बैठकर अधिकारी श्रद्धालुओं पर नजर रखेंगे। अन्य व्यवस्थाओं को भी जल्द पूरा किया जाएगा।

    बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी