Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में ट्रांसपोर्टर के भाई की गला घोटकर हत्या, दो लाख रुपए भी लूटे, वारदात के पहले सभी ने साथ बैठकर पी थी शराब

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jan 2022 04:38 PM (IST)

    Transporter brother Murdered in Moradabad शराब पीने के बाद ट्रांसपोर्टर के भाई की गला घोटकर हत्या कर दी गई। हत्या करके जैसे ही आरोपित मौके से भाग रहे थे वैसे ही ट्रांसपोर्टर पहुंच गए और उन्होंने आरोपितों की बाइक को पकड़ लिया।

    Hero Image
    परिजनों ने चाचा, भतीजा समेत तीन के खिलाफ हत्या और लूट की तहरीर दी है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Transporter brother Murdered in Moradabad : शराब पीने के बाद ट्रांसपोर्टर के भाई की गला घोटकर हत्या कर दी गई। हत्या करके जैसे ही आरोपित मौके से भाग रहे थे वैसे ही ट्रांसपोर्टर पहुंच गए और उन्होंने आरोपितों की बाइक को पकड़ लिया। बाइक इतनी कसकर ट्रांसपोर्टर ने पकड़ रखी थी कि वह स्टार्ट होने के बाद भी आगे नहीं बढ़ पाई। इस पर तीनों आरोपित बाइक वहीं छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने चाचा, भतीजा समेत तीन के खिलाफ हत्या और लूट की तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव रामपुर मैगन उर्फ ईंधन नगला निवासी राजबहादुर की मझोला थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में न्यू चौधरी नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी है। घर में मामूली विवाद के चलते उनके भाई 55 वर्षीय बलराम सिंह उर्फ कल्लन छह-सात दिन से ट्रांसपोर्ट कंपनी के आफिस में ही रह रहे थे। सोमवार की शाम बलराम सिंह आफिस में अकेले थे। रात करीब आठ बजे तीन लोग उनके पास पहुंचे। तीनों ने उनके साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद उनसे राजबहादुर को फोन कराया। फोन पर बात करने के बाद राजबहादुर अपने साथी जितेंद्र के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो तीनों आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे। जितेंद्र ने एक आरोपी की बाइक पकड़ ली।

    इसके बाद आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए। उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो कमरे में बलराम सिंह का शव पड़ा था। पास में ही शराब के चार गिलास, देसी शराब का खाली क्वार्टर और पानी की खाली बोतल भी पड़ी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम बुला कर मौके से साक्ष्य एकत्र कराए गए। पुलिस ने मौके पर मिले गिलास व अन्य सामान को कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी।