Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET Exam 2025: पहले दिन पुलिस के पुख्ता इंतजाम, दूसरे दिन भी करना पड़ेगा चुनौतियों का सामना

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:23 AM (IST)

    UPSSSC PET Exam 2025 मुरादाबाद में पीईटी परीक्षा के पहले दिन पुलिस की योजना सफल रही। 37333 परीक्षार्थी शहर पहुंचे रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात रहा।यातायात पुलिस की सक्रियता से जाम की स्थिति नहीं बनी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहर का दौरा किया। परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे और चार विशेष ट्रेनें चलाई गईं। शहर में कहीं भी जाम नहीं लगा।

    Hero Image
    पीईटी परीक्षा के पहले दिन पुलिस दिखी सतर्क। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। UPSSSC PET Exam 2025 के पहले दिन पुलिस की पूर्व योजना करीब-करीब कामयाब दिखी। हालांकि रविवार को भी चुनौती कम नहीं है। वहीं, दूसरी ओर शनिवार को परीक्षा छूटने के बाद केंद्रों से परीक्षार्थी बाहर निकले तो स्टेशन रोड व अन्य स्थानों पर सड़क पर वाहन रेंगकर चलते दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान ट्रैफिक व सिविल पुलिस की टीम चौराहों, रेलवे स्टेशन व प्रमुख स्थलों पर मुस्तैद दिखी। नतीजन लंबे समय तक जाम जैसे हालत नहीं रहे।

    PET के पहले दिन 37333 परीक्षार्थी शहर में पहुंचे। कइयों के अभिभावक भी साथ थे। इसे देखते हुए पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक की खुद व्यवस्था संभाल ली। इस कार्य में अधिकारियों के साथ ही करीब 800 पुलिसकर्मियों को लगाया गया।

    एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, एसपी यातायात सुभाषचंद्र गंगवार भी परीक्षा के दौरान भ्रमण करते रहे।

    रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया था। एक-एक परीक्षार्थी को पुलिस ट्रेन में बैठा रही थी। परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए रस्सी से बैरिकेडिंग कर दी गई थी। चार स्पेशल ट्रेन चलवाई गई थी। अधिकांश परीक्षार्थी ट्रेन में सवार होकर रवाना हो गए। शहर में किसी भी समय जाम नहीं लगा। -सतपाल अंतिल, एसएसपी।

    comedy show banner
    comedy show banner