Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मुरादाबाद दौरा: 1171 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

    मुख्यमंत्री आज मुरादाबाद में रहेंगे। वे 1171.87 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन और युवा उद्यमी योजना से संबंधित कार्यक्रम शामिल हैं। मुख्यमंत्री हनुमान वाटिका वार म्यूजियम और संविधान पार्क का निरीक्षण भी करेंगे। शाम को स्पंदन सरोवर का लोकार्पण करने के बाद वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन संभल के लिए रवाना हो जाएंगे।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 06 Aug 2025 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    यूपी के मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ। फाइल।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर में रहेंगे। 1171.87 करोड़ की 87 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 639.58 करोड़ की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा जबकि 532.29 करोड़ की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है प्रस्तावित कार्यक्रम

    • तय कार्यक्रम अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे सीधे बिलारी के पीपली गांव स्थित अटल आवासीय विद्यालय में बने हेलीपेड पर उतरेंगे।
    • यहां अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन के साथ विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
    • दोपहर साढ़े तीन बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे, यहां से हनुमान वाटिका, वार म्यूजियम, संविधान पार्क का निरीक्षण करेंगे।
    • शाम साढ़े चार बजे 24वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर युवा उद्यमी योजना से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

    सीएम योगी जनसभा भी करेंगे

    विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ जनसभा करेंगे। फिर सर्किट हाउस पहुंच मुरादाबाद मंडल के सांसद, विधायक एवं विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। शाम सात बजकर पांच मिनट पर स्पंदन सरोवर का लोकार्पण करेंगे। सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे संभल के लिए रवाना हो जाएंगे। 

    ये भी पढ़ेंः जिस नई टाउनशिप अटलपुरम को सीएम योगी ने किया लांच, जानें उसके बारे में; ऐसे कर सकेंगे बुकिंग

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: 'अब तो रिटायरमेंट की ओर आप', क्या हैं सीएम योगी के फतेहपुर सीकरी MLA बाबूलाल पर तंज के सियासी मायने?