Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Road Accident: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर टायर पंक्चर होने पर पेड़ से टकराई कार, छह घायल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:09 AM (IST)

    छपार में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दिल्ली का एक परिवार हरिद्वार घूमने जा रहा था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया।

    Hero Image
    हाईवे पर अनियंत्रित कार पेड से टकराई, छह घायल

    संवाद सूत्र, छपार। दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर छपार टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार का टायर पंक्चर हो गया। अनियंत्रित हुई कार सडक किनारे पेड़ से टकरा गई और उसमें सवार दो महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के अनुज विहार कृष्णा नगर निवासी आकाश पुत्र सौदान अपनी पत्नी प्रिया, ढाई वर्षीय पुत्र रौनक, यशोदा पत्नी कोमनदर, गिन्नी व शौर्य पुत्रगण कोमेंदर के साथ अपनी स्विफ्ट कार से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। कार को आकाश चला रहा था।

    बुधवार सुबह 11 बजे जैसे ही ये लोग छपार टोल प्लाजा से थोड़ा आगे सितारे ढाबे के पास पहुंचे तो अचानक कार का टायर पंक्चर हो गया और अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड़े पेड से टकरा गई। जिससे कार सवार परिवार घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पुरकाजी पीएचसी भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में कर लिया है।