Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CM Yogi: 'संत रविदास के विचार मानव जीवन के लिए प्रेरणा, बाबा साहब को भाजपा शासन में मिला सम्मान'

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 12:52 PM (IST)

    शुकतीर्थ में संत समागम में कहा कि संत रविदास के विचार मानव जीवन के लिए पवित्रता और प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके विचारों को अपनाकर हर वर्ग के लिए काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सरकारों ने बाबा साहब अंबेडकर को उचित सम्मान नहीं दिया जो भाजपा शासन में मिला। योगी ने शुकतीर्थ के इतिहास का गुणगान करते हुए घाटों के निर्माण की घोषणा की।

    Hero Image
    शुकतीर्थ में सतगुरु समानदास आश्रम में आयोजित संत समागम में पहुंचे सीएम।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ में सतगुरु समानदास आश्रम में आयोजित संत समागम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सतगुरु रविदास ने सामाजिक आडंबर कृतियां के प्रति लोगों को जागृत किया और आध्यात्मिक चेतना का जागरण किया।

    उन्होंने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा, यह मूल मंत्र मानव जीवन में पवित्रता, निर्मलता का प्रतीक है और प्रेरणा स्रोत है। संत रविदास के गुरु रामानंद ने भी कहा था कि जाति न पूछे कोई हरि को बजे सो हरि का होई। संत रविदास ने जो कहा था कि बिना भेदभाव सभी को अन्न मिले, सुख मिले इसी विचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहे हैं और कोरोना काल के बाद 21 करोड लोगों को अन्न दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने कहा, बाबा साहब को भाजपा सरकार में मिला सम्मान

    मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी से अब तक की जितनी भी सरकारें हुई उन्होंने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया, जबकि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पंच तीर्थ का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि अच्छी सरकार में सब अच्छा ही होता है अब करना और कांधला के पलायन जैसी घटनाएं नहीं होती सरकार ने सुरक्षा प्रदान की है यह सब जनता के स्नेह से मिली आत्म शक्ति का प्रमाण है। इसके साथ ही उन्होंने भागवत भूमि का भी खूब गुणगान किया और कहा कि देश दुनिया में ऐसा कोई स्थान नहीं जहां लोग अपने इतिहास की इतनी प्राचीनता को महसूस कर सकें क्योंकि शुकतीर्थ का इतिहास 5000 वर्ष पुराना है।

    सतगुरु समनदास महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की

    इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतगुरु समनदास महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और आश्रम में पहुंचकर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के अलावा आश्रम के मुख्य द्वार के सुंदरीकरण का भी लोकार्पण किया।

    सीएम ने की घाेषणा

    मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि निकट भविष्य में सतगुरु सामान दास महाराज स्वामी ज्ञान भिक्षुक महाराज और अन्य पूज्य संतों के नाम पर घाट का निर्माण कराया जाएगा इसके अलावा रास्तों के चौड़ीकरण और पार्क के अलावा आश्रम में सत्संग भवन का भी निर्माण कराया जाएगा।