पूर्व विधायक शाहनवाज राना की बढ़ी मुश्किलें, बेटे समेत 5 आरोपितों पर गैंग्सटर का मुकदमा
पूर्व बसपा विधायक शाहनवाज राना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जीएसटी चोरी के मामले में चित्रकूट जेल में बंद राना और उनके बेटे शाह आजम राना समेत 5 आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा सिविल लाइंस थाना प्रभारी की ओर से दर्ज कराया गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। जीएसटी चोरी के मुकदमे में चित्रकूट जेल में बंद बसपा के पूर्व विधायक शाहनवाज राना उसके बेटे शाह आजम राना समेत पांच आरोपितों पर गैंग्सटर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा सिविल लाइंस थाना प्रभारी की तरफ से दर्ज कराया गया है।
बता दें कि पांच दिसंबर 2024 को वस्तु एवं सेवाकर अभिसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआइ) टीम ने पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना की स्टील फैक्ट्री पर छापेमारी की थी। इसी दौरान टीम पर हमला किया गया था और महिला अधिकारी से अभद्रता की गई थी।
जीएसटी चोरी के मुकदमे में नहीं मिली शाहनवाज को जमानत
टीम में शामिल अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस ने पूर्व सांसद के भतीजे पूर्व विधायक शाहनवाज राना, कादिर राना की दो बेटियों को गिरफ्तार किया था। इस मुकदमे में सभी को जमानत मिली चुकी है। जीएसटी चोरी के मुकदमे में शाहनवाज को जमानत नहीं मिली है।
25 मार्च को मुजफ्फरनगर की जेल में पृथकवास बैरक में बंद शाहनवाज से जेलर राजेश कुमार सिंह ने चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन बरामद किया था। जेलर ने शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद ही शाहनवाज को चित्रकूट जेल स्थानांतरित कर दिया गया था।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल प्रकरण व जीएसटी चोरी के मुकदमे में पुलिस आरोपितों पर कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। इसी आधार पर शाहनवाज राना, कामरान राना, शाह आजम राना, जिया अब्बास जैदी और तौसीफ कुरैशी के विरुद्ध गैंग्सटर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।