Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राना के करीबियों की मुश्किलें बढ़ीं, मोबाइल कांड में समधी मोहम्मद गाजी को नोटिस

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 03:51 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर जेल में पूर्व विधायक शाहनवाज राना से मोबाइल मिलने के मामले में पुलिस ने उनके समधी और पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को नोटिस भेजा है। आमिर नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने सिम मोहम्मद गाजी को खरीद कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि सिम जेल तक कैसे पहुंचा।

    Hero Image
    Muzaffarnagar News: पूर्व विधायक शाहनवाज का फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राना के पास से मिले मोबाइल प्रकरण में पुलिस ने अब उनके समधी एवं पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कडी में विवेचक ने नोटिस जारी कर मोहम्मद गाजी को बयान के लिए तलब किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में यह साफ हो पाएगा आमिर की आइडी पर लिया गया सिम कैसे और किसके माध्यम से जेल तक पहुंचा है, क्योंकि पूछताछ में आमिर ने पुलिस को बताया था कि सिम उन्होंने मोहम्मद गाजी को खरीद कर दिया था।

    बता दें कि पांच दिसंबर को जीएसटी चोरी के मुकदमे में पूर्व विधायक शाहनवाज राना जिला कारागार में पृथकवास बैरक में बंद थे। तलाशी के दौरान उनसे जेलर राजेश कुमार सिंह ने मोबाइल बरामद किया था। मोबाइल मिलने पर पूर्व विधायक ने जेलर अभद्रता की थी। इसका मुकदमा जेलर राजेश कुमार सिंह ने नई मंडी कोतवाली में दर्ज कराया था।

    इस प्रकरण के बाद प्रशासनिक आधार पर पूर्व विधायक शाहनवाज राना को चित्रकूट जेल स्थानांतरित कर दिया था। मोबाइल प्रकरण की जांच कर रही पुलिस ने जिस व्यक्ति के नाम से पूर्व विधायक शाहनवाज राना को सिम उपलब्ध कराया गया था। उसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था।

    पूर्व विधायक शाहनवाज राना।

    सिम देने नहीं आया था आमिर

    पुलिस के मुताबिक सिम आमिर पुत्र एहसान निवासी मोहल्ला समना सराय शेरकोट जिला बिजनौर ने अपने नाम से खरीद कर बिजनौर जिले की बड़ापुर विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को दिया था लेकिन सिम देने के लिए वह नहीं आया था। आमिर उन्हीं के यहां नौकरी करता है। सिम देने कौन आया था। इसकी जानकारी आमिर ने पुलिस को नहीं दी थी। मोहम्मद गाजी शाहनवाज राना के समधि है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आमिर को 141 का नोटिस देकर शुक्रवार थाने से जमानत पर छोड़ दिया था।

    ये भी पढ़ेंः सास को भगाने वाले दामाद पर सामने आया बड़ा अपडेट, जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे प्रेमी युगल! मिली लोकेशन

    मोहम्मद गाजी को बयान दर्ज कराने के लिए भेजा नोटिस

    एसपी सिटी ने सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, पूछताछ में आमिर ने मोहम्मद गाजी को सिम देने की बात कही है। इसी आधार पर पूछताछ के लिए मोहम्मद गाजी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल किसके माध्यम से पूर्व विधायक शाहनवाज राना के पास पहुंचा था। इसकी तह तक जाने के लिए पूर्व विधायक से मिले मोबाइल की काल डिटेल खंगाली जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः बीजेपी में सब-कुछ ठीक नहीं! विधायक राजीव गुंबर ने माइक संभाला, पूर्व सांसद राघव लखन पाल कार्यक्रम छोड़कर चले गए

    जीएसटी चोरी के मुकदमे में नहीं मिली है जमानत

    मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राना को जमानत मिले चुकी है लेकिन सिविल लाइंस थाने में जीएसटी चोरी के मुकदमे में उनको जमानत नहीं मिली है। वर्तमान में पूर्व विधायक शाहनवाज राना चित्रकूट जेल में बंद है। पुलिस की जांच में यह बात निकल कर आई है कि मोबाइल जिला कारागार में 25 मार्च को ऑन हुआ था।