Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर के मकान में चल रहा था नकली दवा का कारोबार, व्यापारी ने चार महीने में बेच दीं करोड़ों की दवाएं

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:58 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में आगरा के नकली दवा सिंडिकेट से जुड़े एक दवा व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी कर तरुण गिरधर नामक व्यापारी को पकड़ा जो आयुष मेडिकोज एजेंसी के नाम से नकली दवा का कारोबार कर रहा था। उसने चार महीने में लगभग 3.57 करोड़ रुपये की नकली दवाइयाँ बेचीं। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है जबकि उसका साथी राहुल फरार है।

    Hero Image
    पुल‍िस ने छापा मारकर दवा करोबारी को क‍िया ग‍िरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। आगरा के नकली दवा सिंडिकेट से जुड़कर मुजफ्फरनगर के दवा व्यापारी ने कई करोड़ रुपये की नकली दवा बेच दीं। वह अपने मकान से ही कारोबार कर रहा था। सहारनपुर-बस्ती मंडल के औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी फरार हो गया। उसने आयुष मेडिकोज एजेंसी के नाम से लाइसेंस लेकर अवैध कारोबार किया। चार माह में लगभग 3.57 करोड़ रुपये की विभिन्न कंपनियों की नकली दवा क्रय-विक्रय की। औषधि निरीक्षक ने व्यापारी और आगरा के तीन नकली दवा माफिया के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर के औषधि निरीक्षक पवन कुमार शाक्य के अनुसार जनपद में नकली दवा का कारोबार होने का इनपुट मिला था। बस्ती मंडल के सहायक आयुक्त नरेश मोहन दीपक, सहारनपुर मंडल के सहायक आयुक्त दीपालाल की टीम ने मंगलवार देर रात दवा व्यापारी तरुण गिरधर के घर छापेमारी की। तरुण ने अपनी पत्नी नितिका के नाम से 2018 में आयुष मेडिकोज एजेंसी के नाम से औषधि कारोबार का लाइसेंस लिया था। इसके माध्यम से अपने पार्टनर राहुल कुमार के साथ मिलकर नकली दवाओं का कारोबार कर रहा था।

    टीम ने उसके लैपटाप, मोबाइल समेत एजेंसी के दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। इनके आधार पर छानबीन की गई। इसमें साफ हुआ कि आरोपित ने वेटरिन-8 और 16 एमजी, रोजोवास 10 एमजी और एलेग्रा 120 एमजी की नकली दवाइयां खरीदी हैं। तरुण ने पूछताछ में बताया कि सभी दवाओं को आगरा की बंसल मेडिकल एजेंसी, ताज मेडिको तथा एमएसवी मेडी प्वाइंट से खरीद रहा था।

    चार माह में वह 3.57 करोड़ रुपये की दवा खरीदकर बाजार में सप्लाई कर चुका है। आरोपित को पुलिस के हवाले किया गया है। उसका साथी राहुल फरार है। औषधि निरीक्षक पवन कुमार शाक्य की तहरीर पर तरुण गिरधर एवं नकली दवा के सिंडिकेट माफिया एसएसवी मेडी प्वाइंट के मालिक सोहित बंसल, बंसल मेडिकोज एजेंसी के मालिक संजय बंसल, ताज मेडिको के मालिक मुकेश बंसल निवासी आगरा के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया है। राहुल को नामजद नहीं कराया गया है। सीओ राजू साव ने भी आरोपित से पूछताछ की। इसके बाद उसको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar News : स्कूल-कालेजों के बाहर सिगरेट और गुटखा बेच रहे दुकानदार, आपरेशन सवेरा को दे रहे चुनौती