Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar Honour Killing: पिता बना बेटी का कातिल, गला घोटकर उतारा मौत के घाट; इस वजह से की हत्या

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:20 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर के किदवईनगर में गय्यूर नामक एक व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय बेटी आरजू की गला दबाकर हत्या कर दी। आरजू की शादी कहीं और तय थी लेकिन वह किसी और से बात करती थी जिससे नाराज़ होकर पिता ने यह कदम उठाया। घटना के बाद आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

    Hero Image
    पिता बना बेटी का कातिल, गला घोटकर उतारा मौत के घाट

    संवाद सहयोगी, मुजफ्फरनगर। बात नहीं मानने पर पिता ने अपनी 20 वर्षीय बेटी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना से मुहल्ले में सनसनी फैल गई। एएसपी/सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपित की तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालापार थाना क्षेत्र के किदवईनगर में रहने वाला गय्यूर मजदूरी करता है। इनके घर में परचून की दुकान है। जिसे उसकी दिव्यांग पत्नी चलाती है। समय मिलने पर गय्यूर भी दुकान पर बैठता है। वह अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। शनिवार देर शाम उसने अपनी सबसे बड़ी बेटी लगभग 20 वर्षीय आरजू की गला दबाकर हत्या कर दी।

    बताया जा रहा है कि घटना के समय गय्यूर की पत्नी घर पर छत पर थी। जबकि गय्यूर और आरजू घर के अंदर थे। वहीं उसके दोनों नाबालिग बेटे बाहर गए थे। गय्यूर ने आरजू का सहारनपुर के देवबंद निवासी युवक से रिश्ता तय कर रखा था और शादी दीपावली के आसपास होनी थी। इस रिश्ते से आरजू नाखुश थी और किसी अन्य युवक से फोन पर बात करती थी।

    गय्यूर ने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। जिसके चलते आवेश में आकर गय्यूर ने उसकी हत्या कर दी। हत्या कर गय्यूर फरार हो गया। काफी समय तक शव घर में ही पड़ा रहा। क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी, तो मौके पर एएसपी/सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा खालापार थाना पुलिस के साथ पहुंचे।

    घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने गय्यूर की पत्नी से बातचीत कर जानकारी ली। वहीं, मुहल्ला में घटना चर्चा का विषय बन गई है। लोगों की भीड़ घटना स्थल के आसपास जमा रही।

    सीओ ने बताया कि आरोपित गय्यूर की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner