Muzaffarnagar News : स्कूल-कालेजों के बाहर सिगरेट और गुटखा बेच रहे दुकानदार, आपरेशन सवेरा को दे रहे चुनौती
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में पुलिस का आपरेशन सवेरा युवाओं को नशे से बचाने के लिए है पर कई शिक्षण संस्थानों के बाहर नशीले पदार्थ बिक रहे हैं। नियम है कि स्कूल के 100 मीटर दायरे में नशीले पदार्थ नहीं बेचे जा सकते लेकिन दुकानदार इसका उल्लंघन कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा आपरेशन सवेरा युवाओं और छात्रों को नशे की गिरफ्त से बचाने का बड़ा अभियान है। जिसके तहत पुलिस लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रही है। लेकिन शहर में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल और कालेज हैं, जिनके बाहर गुटखा, सिगरेट आदि नशे का सामान धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
यह है नियम
नियम के अनुसार किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे में नशे से जुड़ी कोई भी वस्तु जैसे सिगरेट, गुटखा, तंबाकू आदि बेचना पूरी तरह वर्जित है, लेकिन कई स्थानों पर दुकानदार नियम को ठेंगा दिखा रहे हैं।
शहर के कई स्कूल-कालेजों के ठीक बाहर गुटखा, सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री आम बात हो गई है। इससे अभियान की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं, किशोरों और युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा है।
छात्र देश का भविष्य, नशीले पदार्थों की बिक्री पर लगे रोक
अभिभावक सुशील कुमार कहते हैं कि स्कूल-कालेज में पढ़ने वाले सभी छात्र देश का भविष्य होते है। ऐसे में उनके शिक्षण संस्थानों के बाहर इस तरह की दुकानें होने पर बहुत बुरा असर पड़ता है। यहां नियम तो बनाए गए है, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जाता है। शिक्षण संस्थानों के बाहर नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक होनी चाहिए।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा का कहना है कि शिक्षण संस्थानों के बाहर सिगरेट, पान, तंबाकू आदि नशीले पदार्थों की बिक्री गैर कानूनी है। इस तरह की दुकानें नहीं होनी चाहिए। बीएसए और डीआईओएस को भी इस तरह की दुकानों को बंद कराना चाहिए। पुलिस की ओर से भी इस पर कार्रवाई कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।