Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के बाद मुजफ्फरनगर की मुस्‍कान बनी 'कात‍िल', प्रेमी के ल‍िए अपने ही दो बच्‍चों को दी खौफनाक मौत

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 20 Jun 2025 05:48 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने प्रेमी के लिए अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर मार डाला। महिला का नाम मुस्कान है और उसका अपनी बुआ के बेटे जुनैद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जुनैद मुस्कान से शादी करना चाहता था लेकिन बच्चों को साथ रखने को तैयार नहीं था। इसलिए दोनों ने मिलकर बच्चों को मारने का षड्यंत्र रचा।

    Hero Image
    बच्चों की हत्यारोपित मुस्कान के बारे में जानकारी देते एसएसपी संजय कुमार वर्मा।- जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी की खातिर पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में भरा था, मुजफ्फरनगर की मुस्कान ने तो हदें ही पार कर दीं। उसने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसे सुन रूह कांप जाए। मां की ममता को शर्मसार करने वाली मुस्कान ने प्रेमी (बुआ के बेटे) के लिए अपने दो मासूम बच्चों को जहरीला पदार्थ मिले रसगुल्ले खिलाकर मार डाला। पुलिस ने आरोपित मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी जुनैद अभी फरार है। मुस्कान और जुनैद भागकर शादी करना चाहते थे, लेकिन जुनैद की शर्त थी कि बच्चों को साथ नहीं रखेगा। इसी कारण मुस्कान ने अपने ही मासूम बच्चों की हत्या कर डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वारदात भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली तालिब अली में गुरुवार को हुई। यहां रहने वाले मोहम्मद वसीम के पांच वर्षीय बेटे अरहान और उसकी छोटी बहन डेढ़ वर्षीय इनाया के शव कमरे में चारपाई पर मिले। दोनों की मौत को संदिग्ध बताया जा रहा था। शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत सामान्य या बीमारी से नहीं, बल्कि उनकी मां मुस्कान ने जहरीला पदार्थ खिलाकर इनकी हत्या की थी।

    मुस्कान का उसकी बुआ के बेटे जुनैद पुत्र इनाम निवासी खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली के साथ लगभग ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जुनैद ने केवल मुस्कान को रखने की ही बात कही और दोनों बच्चों का खर्च उठाने से मना कर दिया था। जुनैद और मुस्कान ने बच्चों की हत्या का षड़यंत्र रचा। मुस्कान का पति वसीम गत 18 जून को वेल्डिंग का काम करने चंडीगढ़ चला गया था।

    एसएसपी ने बताया कि जुनैद ने मुस्कान को गेहूं में रखने वाली कीटनाशी गोली और रसगुल्ले लाकर दिए। मुस्कान ने गुरुवार को सुबह पहले तो दोनों बच्चों को नाश्ते में चाय और ब्रेड दी। इसके बाद कीटनाशी गोलियां पीसकर रसगुल्ले में मिलाकर बच्चों को खिला दी थी। गुरुवार शाम को जब पुलिस छानबीन करने पहुंची तो मौके से कीटनाशी गोलियों की खाली शीशी मिली। पुलिस ने मुस्कान से पूछताछ की, जिसमें वह उलझ गई और अपने बयानों में विरोधाभास के चलते फंसती चली गई। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो मुस्कान ने पूरी सच्चाई उगल दी। एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर आरोपित मुस्कान को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपित जुनैद की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है, जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    खेती करता है जुनैद, दौलतपुर में रिश्ता हुआ था तय

    गांव तेवड़ा निवासी मुस्कान का प्रेमी जुनैद खेती और फेरी लगाकर कपड़ों की बिक्री का भी काम करता है। हत्यारोपित मुस्कान और जुनैद के बीच फोन पर लगातार बातचीत होती थी। दोनों की कॉल डिटेल भी पुलिस ने खंगाली है। जुनैद का सिखेड़ा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक युवती से रिश्ता तय हुआ था, लेकिन वह मुस्कान के साथ भागकर शादी करना चाहता था।