पुलिस ने खोजे 235 मोबाइल, कीमत है 48 लाख से भी अधिक; इनके पीछे चिपकी है चिट
मुजफ्फरनगर पुलिस सर्विलांस सेल ने 48 लाख रुपये मूल्य के 235 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह सफलता सीइआइआर पोर्टल और सर्विलांस की मदद से मिली। बरामद फोन मालिकों को सौंप दिए गए जिससे वे खुश हुए। एसएसपी ने टीम को 20 हजार रुपये का इनाम भी दिया। कुछ फोन बरेली मुरादाबाद और ट्रेन में गुम हुए थे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस की सर्विलांस सेल को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने गुम हुए 235 मोबाइल फोन बरामद किए। इनकी कीमत 48 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंपे गए। खोए हुए मोबाइल फोन पाकर सभी लोगों के चेहरे खिल उठे और पुलिस का आभार व्यक्त किया।
सर्विलांस सेल के पास पिछले काफी समय से फोन गुम होने की शिकायतें पहुंची थी। जिस पर सर्विलांस सेल ने इन फोन नंबरों की ट्रेकिंग शुरू की। छह महीने की मेहनत कर टीम ने 235 मोबाइल फोन बरामद किए। रिजर्व पुलिस लाइन के मंदिर सभागार में मंगलवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता की।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा खोए मोबाइल की रिकवरी के लिए लांच किए गए पोर्टल सीइआइआर (केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर) एवं सर्विलांस की सहायता से छह महीने में कुल 235 मोबाइल फोन को बरामद किया गया। सभी मोबाइल की कीमत 48 लाख से अधिक की है।
सभी फोन उनके स्वामियों को सौंप दिए गए है। अपने फोन पाकर सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सर्विलांस टीम की यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि टीम की ओर लगातार कार्य किया जा रहा है। हाल में ही कई मोबाइल ट्रेकिंग पर लगाए हुए है। जिन्हें बरामद करने का प्रयास जारी है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि इनमें कुछ मोबाइल फोन बरेली, मुरादाबाद, शादी और ट्रेन में सफर के दौरान गिर गया था। ऐसे लोगों का मोबाइल को ढूंढकर उन्हें सौंपा गया है। इस सफलता के लिए एसएसपी ने पूरी टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ और प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।