नोएडा के यूट्यूबर की अमेरिका में मौत, फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में थे शामिल
नोएडा के ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद (Anunay Sood) का लास वेगास, अमेरिका में निधन हो गया। 32 वर्षीय अनुनय की मौत की खबर से सोशल मीडिया पर शोक छा गया है। परिवार ने इंस्टाग्राम पर पुष्टि की, लेकिन कारण अज्ञात है। अनुनय के इंस्टाग्राम पर 14 लाख फॉलोअर्स थे और वे फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स में शामिल थे।
-1762408488780.webp)
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद की फाइल फोटो।
मुनीष शर्मा, नोएडा। सेक्टर 12 में रहने वाले ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद (Anunay Sood) का अमेरिका के लास वेगास में मौत होना सामने आया है। महजब32 साल की उम्र में मौत जी खबर ने इंटरनेट मीडिया पर हर किसी को हैरान कर दिया। परिवार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मौत होने की पुष्टि की, लेकिन मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
स्वजन अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। अनुनय सूद की अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट कुछ ही दिन पहले आई थी। वह लास वेगास की सड़कों पर स्पोर्ट्स कारों के बीच नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा था, 'यकीन नहीं होता कि मैंने यह वीकेंड अपने सपनों की मशीनों और लीजेंड्स के बीच व्यतीत किया।
-1762408562113.jpg)
उधर, अनुनय के स्वजन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस समय गहरे शोक में हैं। उन्होंने प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है।

फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में शामिल रहे
अनुनय सूद काफी लोकप्रिय थे। वह लगातार तीन साल- 2022, 2023 और 2024 में फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में शामिल रहे। फोर्ब्स ने उन्हें “दुबई बेस्ड फोटोग्राफर जो दुनिया को अपने कैमरे से देखता है” कहकर सम्मानित किया था। अनुनय एक सफल मार्केटिंग फर्म भी चलाते थे, जिससे उन्होंने सोशल मीडिया की क्रिएटिव दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।