Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत, ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में हुई थी घायल

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 09:56 AM (IST)

    दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक सड़क हादसे में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छात्रा अलका की मौत हो गई। वह स्कूटी से घर लौट रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image


    छात्रा अलका का फाइल फोटो। सौजन्य- ग्रामीण

    संवाद सहयोगी, ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक एक कार की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा सोमवार की शाम गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसको स्वजन ने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के औरंगपुर गांव के मनोज नागर की 19 वर्षीय बेटी अलका गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।

    बताया जाता है कि सोमवार शाम को वह विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के बाद स्कूटी से अपने गांव को लौट रही थी। क्षेत्र में स्थित एनआरआइ सिटी के सामने तेज रफ्तार कार सवार ने लापरवाही से सामने से स्कूटी को टक्कर मार दी और फरार हो गया।

    हादसा इतना भीषण था कि इसमें स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि स्वजन की शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Noida Accident: मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन युवकों को डंपर ने कुचला, दर्दनाक मौत से मचा कोहराम

    यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर खौफनाक हादसा: मिनी बस ने दंपती-बेटी को रौंदा, पति की मौत; चालक फरार