Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: ई कामर्स कंपनी के कर्मचारी ने दोस्त के साथ मिलकर की 1.60 लाख की धोखाधड़ी, ऐसे खुला मामला

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2022 11:16 AM (IST)

    एक ई-कामर्स कंपनी के कर्मचारी पर अपने साथी के साथ मिलकर 1.60 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। कंपनी का कर्मचारी रिंकू सिंह अपनी अमेजन आइडी से लाग इन कर रिटर्न की फर्जी रिटर्न स्लिप प्रिंट करता है।

    Hero Image
    ई कामर्स कंपनी के कर्मचारी ने दोस्त के साथ मिलकर की 1.60 लाख की धोखाधड़ी

    नोएडा, जागरण संवाददता। ई-कामर्स कंपनी अमेजन के कर्मचारी पर अपने साथी के साथ मिलकर 1.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर फेस-2 कोतवाली पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि करण कुमार का कहना है कि अगमबीर भाटिया नाम के एक ग्राहक ने कंपनी से लैपटाप खरीदा था। डिलीवरी होने के बाद ग्राहक ने 17 फरवरी को लैपटाप रिटर्न का अनुरोध किया। इस पर कंपनी की तरफ से लैपटाप लेने के लिए डिलीवरी एसोसिएट को भेजा गया। जब एसोसिएट ग्राहक के पास पहुंचा तो उसने लैपटाप मांगा। ग्राहक ने कहा कि कंपनी का कर्मचारी पहले ही लैपटाप ले जा चुका है। इसके बाद फर्जीवाड़ा सामने आया।

    जांच में पता चला कि कंपनी के कर्मचारी रिंकू सिंह अपनी अमेजन आइडी से लाग इन कर रिटर्न की फर्जी रिटर्न स्लिप प्रिंट करता है। फिर इसे अपने दोस्त आकाश माथुर के पास वाट्सएप पर भेजता है। इसके बाद आकाश कंपनी के अधिकृत कर्मचारी के पहुंचने से पहले ग्राहक से रिटर्न का सामान लेकर आता था। कंपनी को अबतक 1.60 लाख का नुकसान हुआ है।

    एप डाउनलोड कराकर 87 हजार की ठगी

    साइबर जालसाजों ने एक महिला समेत दो लोगों से एप डाउनलोड करा कर 87 हजार रुपये की ठगी कर ली। सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस मामलों की जांच कर रही है। ठगी का शिकार नीरू मेहता का कहना है कि कुछ दिन पहले उन्होंने ओला कैब बुक थी। तभी उनसे गलती से अधिक भुगतान हो गया था। इसके बाद उन्होंने पैसे वापस करने के लिए एक शिकायत की थी।

    इसी दौरान एक व्यक्ति का उनके पास फोन आया और उसने खुद को ओला कंपनी का कर्मचारी बताकर पैसे वापस करने की बात कहकर झांसे में ले लिया। आरोपित ने महिला से एनी डेस्क मोबाइल एप डाउनलोड कराया। इसके बाद एप से उनके मोबाइल को हैक कर लिया और खाते से 68 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं सेक्टर-21 में रहने वाले बीएन सिंह से जालसाज ने केवाइसी अपडेट के नाम पर एप डाउनलोड कराया और खाते से 19 हजार निकाल लिए।