नोएडा में यमुना पुश्ता पर बनेगी एलिवेटेड रोड, ट्रैफिक जाम से हजारों लोगों को मिलेगी राहत
नोएडा के यमुना पुश्ता रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग ने दिया है। यह रोड सेक्टर-94 गोलचक्कर से सेक्टर-150 तक बनेगा जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम कम होगा। इस छह लेन की सड़क पर लगभग चार हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सिंचाई विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया भी चल रही है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। यमुना पुश्ता रोड पर प्राधिकरण को जल्द एलिवेटेड रोड बनाने की परियोजना को रफ्तार मिल सकती है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-94 गोलचक्कर के पास से सेक्टर-150 तक बनना है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने निर्माण के लिए शासन और नोएडा प्राधिकरण को प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।
सड़क को ग्रेटर नोएडा की ओर इसको सेक्टर-150 के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। छह लेन की इस सड़क के निर्माण पर करीब चार हजार करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। इसके बनने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम में कमी आएगी।
यह पुश्ता सिंचाई विभाग का हिस्सा है। यमुना बांध रोड के समानांतर इसको बनाया जाएगा। पुश्ते के एक तरफ हजारों की संख्या में अवैध रूप से फार्म हाउस बने हुए हैं, जबकि दूसरी तरफ सेक्टर, सोसायटी व गांव लगे हुए हैं। इन दिनों पुश्ते पर सड़क में जगह-जगह गढ्ढे हो रखे हैं।
ऐसे में यहां कोई भी निर्माण शुरू करने से पहले सिंचाई विभाग से अनुमति लेनी होगी। अब पुश्ते पर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार का लोक निर्माण विभाग आगे आया है। लोक निर्माण विभाग ने शासन व नोएडा प्राधिकरण को प्रस्ताव देकर इसको बनाने की इच्छा जताई है। विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने मंथन शुरू कर दिया है।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग एलिवेटेड रोड बनाने के लिए आगे आया है। इस प्रस्ताव पर शासन को फैसला लेना है। सिंचाई विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।