Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: इरोस सोसायटी में वीकैम चार्ज को लेकर बिल्डर के सेल्स ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, उपभोक्ता फोरम में शिकायत

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:32 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इरोज संपूर्णम सोसाइटी में वीकैम चार्ज के खिलाफ नौवें हफ्ते प्रदर्शन हुआ। निवासियों का आरोप है कि अवैध वसूली बिजली की कमी पानी की समस्या और खराब रखरखाव से वे परेशान हैं। उन्होंने उपभोक्ता फोरम में याचिका दायर की है और मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। बिल्डर का कहना है कि बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं।

    Hero Image
    इरोज संपूर्णम सोसायटी के सेल्स आफिस के बाहर प्रदर्शन करते खरीदार। सौ. खरीदार

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को लगातार नौवें हफ्ते विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों ने वीकैम (वर्चअल कामन एरिया मेंटनेेस) चार्ज को लेकर प्रदर्शन किया।

    निवासियों का आरोप है कि अवैध वीकेम चार्ज की वसूली, डीजी पावर की कमी,पानी की समस्या और खराब मेंटेनेंस सेवाएं से लोग परेशान है। उनका कहना है कि प्रबंधन निवासियों से बातचीत करने को तैयार नहीं और आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहा है। बिल्डर के सेल्स आफिस के बाहर निवासियों ने प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवासियों ने बताया कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी वैध मांगें पूरी नहीं हो जातीं। अवैध वीकेम चार्ज के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में याचिका दायर की गई है। निवासियों ने स्पष्ट कहा कि प्रबंधन की ओर से निवासियों के साथ असल मुद्दे पर बात नही की जाएगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

    आरोप है कि सोसायटी में बिजली कंपनी की ओर से मीटर लगाए गए हैं। कामन एरिया का बिल बिजली और बिल्डर दोनों वसूल रहे हैं। मीटर लगने के बाद भी कामन एरिया का बिल बिल्डर की ओर से कम नहीं किया गया है। कामन एरिया के बिजली बिल की दोहरी मार निवासियों पर पड़ रही है।

    इरोज ग्रुप के मीडिया प्रभारी अलक्षेंद्र सिंह ने बताया कि मीटर निवासियों की सहमति से लगे हैं। इसको लेकर अब विरोध ठीक नहीं है। बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है जो दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Noida News: महागुन सोसायटी में चुनाव नहीं होने पर AOA के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास करने दावा, कमिटी गठित