Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: रोडरेज में दो दंपती भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 12:05 PM (IST)

    Greater Noida रोडरेज में दो दंपती भिड़े जमकर चले लात-घूंसे...ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 पुलिस थाना क्षेत्र से रोडरेज का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां रोडरेज में दो दंपती के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस दौरान खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले युवक की पत्नी ने दूसरी महिला पर चाबी से हमला किया जिससे महिला को चोट आई है।

    Hero Image
    Greater Noida: रोडरेज में दो दंपती भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 पुलिस थाना क्षेत्र से रोडरेज का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यहां रोडरेज में दो दंपती के बीच जमकर मारपीट हुई है।

    इस दौरान खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले युवक की पत्नी ने दूसरी महिला पर चाबी से हमला किया, जिससे महिला को चोट आई है।

    पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को मेडिकल के लिए भेजा है। दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी लिखित में तहरीर दी है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

    जेवर विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने रविवार को राहत शिविर और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यमुना का जल स्तर घटा है, यह राहत की बात है। झुप्पा स्थित टप्पल जेवर मार्ग पर भी पानी का स्तर घटा है।

    फलैदा, कानीगढ़ी, शशमनगर, पल्हका, चंडीगढ़, मेहंदीपुर खादर, मकनपुर बांगर, लतीफपुर, अट्टा-फतेहपुर आदि स्थानों पर भी पानी का स्तर घटा है।

    विधायक मकनपुर गांव के दोनों बच्चों के डूबने वाले स्थान पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। हादसे के शिकार स्वजन से मिलकर ढांढस बंधाया । विधायक ने कहा कि प्रशासन सतर्क एवं मुस्तैद है। एसडीआरएफ, नाविक और दमकल की टीमें बचाव कार्यों में लगी हैं।