ग्रेटर नोएडा इको विलेज सोसायटी के फ्लैट में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में इको विलेज सोसायटी के एक फ्लैट में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। निवासियों ने रखरखाव प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। निवासियों का कहना है कि सोसायटी में अग्निशमन उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे हैं जिसके कारण पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईकोविलेज एक सोसायटी में 24 घंटे बाद पानी की आपूर्ति बहाल हुई, जिसके बाद निवासियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी कई टावरों में निवासियों को पानी का कम प्रेशर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले 24 घंटे से 25 से अधिक टावरों में पानी की आपूर्ति बाधित थी, जिससे निवासी आक्रोशित हो उठे। निवासियों के विरोध करने के बाद पानी आया, लेकिन पानी का प्रेशर कम होने के कारण कई टावरों में लोगों को परेशानी हुई।
सोसायटी निवासी समीर ने बताया कि पानी आ गया है, लेकिन प्रेशर इतना कम है कि सभी टावरों में पानी पहुंच नहीं पाया है। उन्होंने बताया कि टैंकरों से सोसायटी में पानी की सप्लाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।