Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने पर कैसे करें बचाव? फायर ब्रिगेड की टीम ने WTT के 7000 कर्मचारियों को दिए टिप्स

    वर्ल्ड ट्रेड टॉवर सेक्टर-16 नोएडा में आयोजित फायर मॉक ड्रिल ने व्यक्तियों और संगठनों को आग की आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने का प्रशिक्षण दिया। इस अभ्यास का उद्देश्य इन-हाउस टीम का आत्मविश्वास बढ़ाना था। प्रतिभागियों ने निकासी प्रक्रियाओं अग्नि सुरक्षा उपकरणों के उपयोग और तुरंत प्रतिक्रिया करने के तरीके को समझा। इस अभ्यास में नोएडा अग्निशमन विभाग ट्रैफिक सेल और पुलिस विभाग ने भाग लिया।

    By Jagran News Edited By: Rajesh KumarUpdated: Tue, 15 Apr 2025 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    वर्ल्ड ट्रेड टॉवर सेक्टर-16 नोएडा में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान व्यक्तियों और संगठनों को आग की आपात स्थितियों के लिए तैयार करने के लिए वर्ल्ड ट्रेड टॉवर सेक्टर-16 नोएडा में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

    इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए इन-हाउस टीम का आत्मविश्वास बढ़ाना है। इस तरह की मॉक ड्रिल से प्रतिभागियों को निकासी प्रक्रियाओं, अग्नि सुरक्षा उपकरणों के उपयोग और आग लगने के दौरान तुरंत प्रतिक्रिया करने के तरीके को समझने में मदद मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार

    आपातकालीन स्थितियों से निपटने में इन-हाउस टीम, निवासियों और जिला प्रशासन जैसे कि नोएडा अग्निशमन विभाग, नोएडा ट्रैफिक सेल और नोएडा पुलिस विभाग के बीच टीमवर्क की जांच और सुधार करना शामिल है। यह अभ्यास सुनिश्चित करता है कि अग्नि अलार्म, अग्निशामक यंत्र और अन्य सुरक्षा उपकरण काम कर रहे हैं और किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

    बता दें कि यह अभ्यास 15 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से 13:30 बजे तक आयोजित किया गया था। इसमें डब्ल्यूटीटी बिल्डिंग ऑपरेशन टीम, जेएलएल ऑपरेशन टीम, दैनिक जागरण कार्यालय प्रशासन टीम, नोएडा अग्निशमन विभाग (फेज-1), नोएडा ट्रैफिक सेल, नोएडा पुलिस विभाग ने हिस्सा लिया।

    निकासी और भागीदारी

    लगभग 6,500 से 7,000 कर्मचारियों, कार्यालय कर्मचारियों और आगंतुकों की सफल निकासी ने पिछले प्रशिक्षण और समन्वय की प्रभावशीलता को प्रदर्शित किया।

    शामिल विभाग और एजेंसियां

    • WTT बिल्डिंग ऑपरेशन टीम
    • JLL ऑपरेशन टीम
    • दैनिक जागरण कार्यालय प्रशासन टीम
    • नोएडा अग्निशमन विभाग (फेज-1)
    • नोएडा ट्रैफिक सेल
    • नोएडा पुलिस विभाग

    नेतृत्व और मुख्य योगदानकर्ता

    अग्नि अभ्यास का सफल क्रियान्वयन निम्नलिखित के सक्रिय समर्थन और नेतृत्व से संभव हुआ:

    • शिवानी अग्रवाल (निदेशक- E.T इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड)
    • परवीन तिवारी - (JLL फायर एसएमई)
    • एस. एन सिंह - अग्नि सुरक्षा अधिकारी, नोएडा फायर स्टेशन फेज-1
    • राजीव सोनकर - संपत्ति प्रमुख, WTT
    • नवीन कुमार- प्रशासन प्रमुख, दैनिक जागरण
    • विकास वशिष्ठ - तकनीकी प्रबंधक
    • धर्मेंद्र - वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी
    • परमेश्वर मिश्रा- सुरक्षा प्रबंधक
    • प्रवीण कुमार और श्री निगम चौहान- अग्निशमन अधिकारी, WTT

    अग्नि अभ्यास क्यों है महत्वपूर्ण?

    अग्नि अभ्यास केवल एक विनियामक औपचारिकता नहीं है, वे कार्यस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने, घबराहट को कम करने और संकट के दौरान त्वरित निकासी को सक्षम करने के लिए आवश्यक हैं। वे अग्नि अलार्म, बुझाने वाले यंत्रों और आपातकालीन निकासों की कार्यक्षमता का भी परीक्षण करते हैं। WTT जैसे नियमित सुरक्षा अभ्यास वास्तविक समय के प्रशिक्षण के रूप में कार्य करते हैं, जिससे प्रत्येक प्रतिभागी अप्रत्याशित स्थिति के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: वीकेंड में नोएडा से उज्जैन पहुंचे कपल के साथ हादसा, नर्मदा में डूबते आदित्य को बचाने को चारू ने फेंका दुपट्टा; लेकिन...