Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: कूड़ा डालने पर हुआ बड़ा एक्शन, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त और एक लाख का लगाया जुर्माना

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की क्यूआरटी टीम ने राइज पुलिस चौकी और जलपुरा के पास कूड़ा डालते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा। प्रत्येक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया कुल मिलाकर एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आरके भारती ने सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    रोड किनारे कूड़ा डालने पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की क्यूआरटी टीम ने राइज पुलिस चौकी के पास सर्विस रोड पर वेस्ट डालते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। उसे जब्त करते हुए 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यूआरटी ने जलपुरा के पास अवैध कूड़ा गिराते हुए एक और ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा और उसको भी जब्त कर लिया गया और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कुल दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े गए, कुल एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक के द्वारा भुगतान किए जाने पर ही छोड़ा जाएगा।

    प्राधिकरण के महाप्रबंधक स्वास्थ्य आरके भारती ने कहा है कि कोई भी इधर-उधर कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner