ग्रेटर नोएडा में युवक की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जाम किया 130 मीटर रोड
ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रोड जाम कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे हटने को तैयार नहीं हुए।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने 130 मीटर रोड पर जैतपुर गोल चक्कर के समीप रोड को जाम कर दिया। ग्रामीण पीड़ित स्वजन के साथ शव को रोड पर रखकर धरना देकर बैठ गए। मृतक के परिजनों ने करंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।
ड्यूटी पर तीन घंटे पहले बुलाया
दरसअल, जैतपुर गांव का रहने वाला हरेंद्र प्रजापति एक सर्विस सेंटर पर काम करता था। वह इस सर्विस सेंटर के मालिक की गाड़ी चलाता था। परिजनों ने आरोप लगाया कि गुरुवार की सुबह छह बजे उसे बुला लिया गया जबकि 9 बजे बुलाया जाता था और बाद में उन्हें सूचना दी कि तुम्हारे भाई की करंट लगने से मौत हो गई है।
इसी के बाद से ग्रामीणों का आरोप है कि इन लोगों ने साजिश करके उसे करंट लगाकर मारा गया है। इस घटना के बाद इन लोगों ने अस्पताल से शव को लिया और शव को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास गोलचक्कर पर पहुंच गए और 130 मीटर रोड को जाम कर दिया।
पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं दिया शव
इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौके पर पहुंचे दिखे। ग्रामीणों का कहना है कि उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक शव वे नहीं हटाएंगे।
पुलिस बल तैनात
130 मीटर रोड जैसी महत्वपूर्ण सड़क को जाम करने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। उनके द्वारा लोगों को समझाया-बुझाया गया। मगर वे नहीं माने। काफी देर तक समझाने के बाद भी लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।