Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके मोबाइल में भी है आधार और पैन कार्ड, तो खाली हो सकता है बैंक खाता; पुलिस ने जारी की चेतावनी

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 06:11 PM (IST)

    Noida Mobile Snatching नोएडा में मोबाइल लूटने के साथ ही शातिर यूपीआई का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। कई मामलों में मोबाइल लूटने के साथ-साथ यूपीआई से पैसे न ...और पढ़ें

    Hero Image
    Noida Crime: मोबाइल में पड़ा आधार कार्ड खाली करा सकता है बैंक खाता। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा।UP Crime News: मोबाइल लूट के दौरान शातिर दोहरा नुकसान पहुंचा रहे हैं। मोबाइल के साथ-साथ यूपीआइ का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। नेाएडा में कई मामलों में मोबाइल लूटने के साथ-साथ यूपीआई से पैसे निकालने के कई केस सामने आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस (Noida Police) लोगों से मोबाइल को लूटने से बचाने के साथ-साथ मोबाइल में पड़े दस्तावेजों को भी हिफाजत से रखने पर जोर दे रही है ताकि मोबाइल लूट के साथ-साथ साइबर ठगी होने से भी बचा जा सके।

    केस नंबर एक

    मोबाइल चोरी कर खाते से उड़ाए 98 हजार

    ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के अमित ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि दो जनवरी की शाम को उनकी पत्नी अनुपमा जोडिएक मार्केट के साप्ताहिक बाजार में गईं थीं। खरीदारी के दौरान किसी शातिर ने पत्नी के जैकेट से मोबाइल फोन चोरी कर लिया।

    काफी खोजबीन करने पर भी मोबाइल नहीं मिला। घर पहुंचने पर पता चला कि शातिरों ने यूपीआई की मदद से 98 हजार रुपये भी निकाल लिये हैं। थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

    केस नंबर दो

    झपटे अनलॉक मोबाइल से उड़ाए 1.50 लाख

    सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 46 स्थित सदरपुर में स्कूटी सवार दो शातिर सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मी से मोबाइल झपट ले गए। पुलिस की जांच में सामने आया था कि आरोपितों ने मोबाइल को अनलॉक ही रखा था।

    मोबाइल की गैलरी में पड़े आधार कार्ड (Aadhar Card) का दुरुपयोग कर यूपीआई का पिन चेंज कर दिया था। इससे शातिरों ने बैंक खाते से करीब 1.50 लाख रुपये चोरी कर लिये थे। अपने ही खातों में रुपये ट्रांसफर होने के कारण शातिर पकड़े गए थे।

    डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह से बताया कि मोबाइल झपटमारी का शिकार होने वाले पीड़ितों के यूपीआई, बैंक खाते से भी शातिर धनराशि उड़ा रहे हैं। थोड़ी सी सतर्कता (Noida News) से ठगी होने से बचा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में बीएमटी यूनिट तैयार, अब नहीं जाना होगा दिल्ली और लखनऊ

    मोबाइल में आधार कार्ड, पैन कार्ड (Pan Card) जैसे निजी दस्तावेजों को लॉक लगाकर रखा जाए, मोबाइल झपटमारी होते ही तत्काल सिम को बंद करा दें, ताकि शातिरों को मोबाइल नंबर, यूपीआई (Mobile UPI) व बैंक खाते का दुरुपयोग करने से रोका जा सके।

    यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड गिरफ्तार... 7वीं मंजिल से गिरकर हुई थी LLB के स्टूडेंट की मौत; पुलिस जांच में सामने आया ये सच