जेवर के लोगों ने दिखाई दरियादिली, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री
जेवर के लोगों ने पंजाब में बाढ़ से बेघर हुए लोगों की मदद करने का संकल्प लिया है। उन्होंने गांवों में जाकर राहत सामग्री एकत्रित की जिसमें ज्यादातर गेहूं के दाने शामिल थे। यह सामग्री पंजाब के गुरदासपुर अमृतसर रमदास और अजनाला जिलों में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी जाएगी ताकि उन्हें इस आपदा में कुछ सहायता मिल सके।

जागरण संवाददाता, जेवर। पंजाब में बढ़ती बाढ़ के कारण बेघर हुए लोगों की मदद के लिए जेवर के लोगों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री भेजने का फैसला किया है। शुक्रवार को जेवर के विभिन्न गांवों में लोगों ने राहत सामग्री एकत्र करने का फैसला किया।
कुछ समाजसेवी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गांव में घूमे तो लोग खुद अपने घरों से पैदल चलकर राहत सामग्री बांटने पहुंचे। ज्यादातर लोगों ने गेहूं के दानों के रूप में राहत सामग्री दान की है।
लोगों से एकत्र की गई राहत सामग्री जल्द ही पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, रमदास, अजनाला जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए भेजी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।