Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं जा रहा हूं, पिता का ध्यान रखना...', ग्रेटर नोएडा में सुसाइड नोट लिख छात्र ने खुद को मारी गोली

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 12:01 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में एक 22 वर्षीय युवक ने सुबह करीब चार बजे खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रियांशु ने लाइसेंसी रिवाल्वर से यह कदम उठाया।

    Hero Image
    प्रियांशु चौधरी की फाइल फोटो। सौजन्य- स्वजन

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में 22 वर्षीय छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्र की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें छात्र ने भाई को लिखा है कि मैं जा रहा हूं, पिता का ध्यान रखना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्महत्या के कारण का जिक्र नहीं किया है। पुलिस छात्र के मोबाइल फोन को जब्त कर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी के ए टावर के फ्लैट संख्या 146 में अजय चौधरी परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे हैं।

    22 वर्षीय प्रियांशु चौधरी बीबीए की पढ़ाई पूरी कर चुका था। उसने गोवा स्थित एक शिक्षण संस्थान में एमबीए में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी। सोमवार सुबह चार बजे उसने सोसायटी के पार्क में पहुंचकर पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

    सूचना पर पीड़ित स्वजन मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सोसायटी के लोगों ने बताया कि प्रियांशु की मां का पहले ही देहांत हो चुका है। पिता अजय चौधरी की गाजियाबाद में गैस चूल्हे की फैक्ट्री है।

    परिवार के लोगों से माफी मांगी

    सुसाइड नोट में प्रियांशु ने परिवार के लोगों से माफी मांगते हुए अपना ध्यान रखने की बात कही है। उसने सुसाइड नोट में अपने छोटे भाई वैभव के बारे में लिखा कि मैं जा रहा हूं। पिताजी और ताउजी का ध्यान रखना। सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह के बारे में कुछ नहीं लिखा है। सोसायटी के लोगों ने बताया कि प्रियांशु पढ़ाई में काफी होशियार था।

    गोवा स्थित एक शिक्षण संस्थान में एमबीए करने के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी। उसका नाम वेटिंग में था। आशंका जताई जा रही है कि रविवार रात को उसके पास कोई ईमेल आया हो। जिससे वह अवसाद में आ गया हो।

    पुलिस ने उसका फोन जब्त कर लिया है। सूचना पर फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर जांच की। बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की।