Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: जब गौर सिटी-2 के फ्लैट में ऊपर से गिर गया प्लास्टर... लोग बोले- सोसायटी में बढ़ रहीं ऐसी घटनाएं

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसायटी में एक फ्लैट की बालकनी में प्लास्टर गिरने से घरेलू सहायिका बाल-बाल बच गई। निवासियों ने सोसायटी में ऐसी घटनाओं के बढ़ने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मेंटेनेंस भुगतान के बावजूद रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा है। एओए अध्यक्ष ने घटना की जानकारी से इनकार किया और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    फ्लैट में ऊपर से गिरा प्लास्टर, बाल बाल बची घरेलू सहायिका

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 स्थित रक्षा अडेला सोसायटी में शुक्रवार को ऊपरी मंजिल से प्लास्टर छठवीं मंजिल स्थित एक फ्लैट की किचन बालकनी में जानकारी गिरा। वहां काम कर रही घरेलू सहायिका बाल बाल हादसे का शिकार होने से बच्ची। लोगों का आरोप है कि लगातार इस तरह की घटनाएं सोसायटी में बढ़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोसायटी के टावर-डी के फ्लैट नंबर 603 में सौरभ तिवारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके फ्लैट में शुक्रवार सुबह ऊपर की मंजिल से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा रा, जोकि बालकनी में लगे टीन शेड को तोड़ते हुए अंदर किचन बालकनी में आ गया।

    वहां पर घरेलू सहायिका का कार्य कर रही थी, जोकि बाल बाल बाल हादसे का शिकार होने से बच गई। अगर यह प्लास्टर का हिस्सा महिला के सर पर गिर जाता तो वह गंभीर रूप से घायल हो सकती थी। वहीं, लोगों ने बताया कि प्लास्टर का कुछ हिस्सा नीचे सोसायटी परिसर में बने पार्क में भी जाकर गिरा, इस दौरान वहां एक महिला टहल रही थी, जिसके ऊपर वह गिरने से बच गया।

    ऐसे में लोगों का आरोप है कि सोसायटी में प्लास्टर गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो कि लोगों के लिए जानलेवा भी हो सकती हैं। मेंटनेंस भुगतान करने के बाद भी बेहतर रखरखाव नहीं होने का आरोप निवासियों ने लगाया है। एओए अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। फ्लैट मालिक मेंटेनेंस में शिकायत करते हैं बिना देरी के दिखवाई जाती है।